ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
अर्जुनी थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी मोबाइल के माध्यम से आईपीएल
धमतरी : : आईपीएल शुरू होते ही धमतरी में सटोरिये एक्टिव हो जाते हैं। धमतरी में हर साल क्रिकेट सट्टा का कारोबार जमकर चलता है। पुलिस की टीम भी लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करती है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी सटोरियों में कोई खौफ नजर नहीं आता। जेल से बाहर आते ही सटोरिये फिर से सट्टा संचालित करने में लग जाते हैं। पुलिस टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जब्त किए ये समान
मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुनी थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 हजार रुपए नगद दो मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम तेलीनसत्ती के पास एक युवक के द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने की सुचना मिली थी। जिस पर सायबर सेल और अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे युवक को धर दबोचा। वहीं पुलिस ने आरोपी सागर चावला के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।