हत्या का कैदी रायपुर आंबेडकर अस्पताल से फरार, खुद पहुंचा जगदलपुर जेल, चार दिन में यह दूसरी घटना
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जेल प्रशासन की लापरवाही की खबरें लगातार सामने आ रही है। इसी बीच एक और बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही है। जगदलपुर जेल का कैदी रायपुर आंबेडकर अस्पताल से फरार हो गया। कैदी संजय सिंह कैंसर के इलाज के लिए 6 मार्च से आंबेडकर अस्पताल में भर्ती था।
खबरों के अनुसार शनिवार देर शाम को जेल प्रहरी प्रिंस सोनी को चकमा देकर कैदी अस्पताल भाग गया और खुद ही जगदलपुर जेल पहुंच गया। कैदी हत्या के मामले में वर्ष 2010 से जगदलपुर जेल में बंद है। मामले में कैदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इधर, प्रहरी की लापरवाही पर भी कारवाई की जा रही है। कैंदी नारायणपुर के तहसीलपारा का रहने वाला है।
बतादें चार दिन पहले भी इलाज के लिए रायपुर जिला अस्पताल में भर्ती कैदी यहां से फरार हो गया था। हालांकि कैदी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया और पकड़ा गया।