एनकाउंटर में मारे गए बदमाश अमित जोश के सोशल मीडिया में फालोवर्स भी बदमाश, कुछ पुलिस के रडार पर

 एनकाउंटर में मारे गए  बदमाश अमित जोश के सोशल मीडिया में फालोवर्स भी बदमाश, कुछ पुलिस के रडार पर

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

एनकाउंटर में मारे गए  बदमाश अमित जोश के सोशल मीडिया में फालोवर्स भी बदमाश, कुछ पुलिस के रडार पर

 

दुर्ग जिले में कुख्यात बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर।

अमित जोश की इंस्टाग्राम ID पर अपराधियों के कई फॉलोवर्स।

पुलिस अब अमित जोश के फॉलोवर्स की जांच कर रही है।

 

दुर्ग। करीब 13 साल बाद पुलिस ने दुर्ग जिले में कुख्यात बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर किया। तब से अमित जोश के आपराधिक प्रवृत्ति और उसके दोस्तों को लेकर शहर में चर्चाएं शुरू हो गई है। अमित जोश ने इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर 2020 नाम से अपनी आईडी बनाई थी और उसे 281 लोगों ने फॉलो भी किया था। खास बात ये है कि अमित जोश को फाॅलो करने वालों में भी कई लोग आपराधिक किस्म के लोग हैं। जिनमें कुछ तो जेल में हैं। कुछ लोगों ने चाकू लेकर अपनी तस्वीर खिंचवाई है और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।

 

 

बता दें कि आठ नवंबर को पुलिस ने कुख्यात बदमाश अमित जोश को एनकाउंटर में मार गिराया था। अमित जोश ने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई थी और उसमें सिर्फ दो फोटो और दो वीडियो अपलोड किया था। दोनों फोटो न्यायालय में पेशी के दौरान वहां के बैरक के भीतर की है। वहीं दो वीडियो में से एक वीडियो में वो जेल से बाहर निकलता दिख रहा है।

 

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर बनने की कोशिश

जबकि दूसरे वीडियो में उसके हाथ में हथकड़ी लगी दिख रही है और संभवत: वो किसी थाना का लग रहा है। उसके इंस्टाग्राम आइडी में उसे फॉलो करने वालों को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि उसने अपने साथ कई अपराधियों को जोड़ने का भी प्रयास किया था। जो भविष्य में भयंकर गैंगवार का रूप ले सकता था। अब पुलिस उसकी इंस्टाग्राम आईडी से बदमाशों को चिह्नित कर उनकी कुंडली खंगालकर उचित कार्रवाई करने की तैयारी में है।

 

अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अमित जोश को फॉलो कर खुद को भी एक गुंडे के रूप में दिखाकर प्रसिद्धि पाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जितेंद्र शुक्ला, एसपी दुर्ग

 

आदतन अपराधी प्रांजल यादव ने अपलोड की है चाकू वाली फोटो

एनकाउंटर में ढेर हुए कुख्यात बदमाश अमित जोश का एक फालोवर प्रांजल यादव भी आदतन अपराधी है। वो खुद को छोटा जोश बोलता था। दिवाली के समय उसने एक युवक को चाकू मारा था। तब मोहन नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

 

प्रांजल यादव ने अपनी आईडी में अपनी कई फोटो व वीडियो अपलोड किए हैं। जिसमें एक फोटो में वो चाकू लिए दिख रहा है। वहीं उसने अपने गर्दन पर टैटू बनवाया है। जिसमें उसने मृत्यु के नीचे 302 लिखवाया है। वहीं एक युवक की आईडी में उसका नाम हरिया दादा लिखा है। जिसे देखकर यह लग रहा है कि वो खुद को एक गुंडा के रूप में दिखाने का प्रयास कर रहा है।