मुठभेड़ में 18 लाख की 3 इनामी महिला नक्सली ढेर, 72 घंटे तक रुक-रुक कर हुई फायरिंग, हथियार व विस्फोटक जब्त

 मुठभेड़ में 18 लाख की 3 इनामी महिला नक्सली ढेर, 72 घंटे तक रुक-रुक कर हुई फायरिंग, हथियार व विस्फोटक जब्त

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-कांकेर जिले की सरहद पर मुठभेड़ में पुलिस फोर्स ने 3 महिला नक्सलियों को मार गिराया। शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने तीनों नक्सलियों की शिनाख्त कर दी है।

 

नारायणपुर।।अबूझमाड़ इलाके में 29 अगस्त को नक्सलियों में साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हुई 3 महिला नक्सलियों पर 18 लाख रुपए का इनाम था। अबूझमाड़ इलाके में 72 घंटे तक ऑपरेशन के बाद शुक्रवार की देर शाम सुरक्षा बल के जवान जिला मुख्यालय वापस आ गए है। मुख्यालय लौटने के बाद मृत महिला नक्सलियों की शिनाख्त की गई।

गौरतलब है कि 27 अगस्त को जिला नारायणपुर से नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत उत्तर-बस्तर डिवीजन एवं कम्पनी नम्बर 5 के बड़े कैडर के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था। इस अभियान के दौरान 29 अगस्त को प्रातः करीबन 8 बजे  से उत्तर बस्तर डिवीजन क्षेत्रान्तर्गत नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों से कुल 3 महिला सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली सहित 303 रायफल 1, 315 राइफल 2, बीजीएल लॉन्चर 1, एक भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया।

एक 8 लाख की इनामी भी

मुख्यालय पर मृत महिला नक्सलियों की शिनाख्त लक्ष्मी निवासी मल्कानगिरी जिला ओडिशा पीएलजीए कंपनी नम्बर 5 सदस्य इनाम 8 लाख, सविता निवासी मोहाला  प्रतापपुर एरिया कमेटी सदस्य इनाम 5 लाख, शांता निवासी जिला बीजापुर प्रतापपुर एरिया कमेटी सदस्य इनाम 5 लाख रुपए के रूप में की गई है।