रूसी तेल के खरीददारों को अमेरिक राष्ट्रपति ट्रंप ने दी टैरिफ की धमकी! भारत पर क्या होगा असर?

 रूसी तेल के खरीददारों को अमेरिक राष्ट्रपति ट्रंप ने दी टैरिफ की धमकी! भारत पर क्या होगा असर?

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

अमेरिका।डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चेतावनी दी है कि वो रूसी तेल के खरीददारों पर नया टैरिफ लगा सकते हैं. ट्रंप की इस नई धमकी पर भारत के ऑयल सेक्टर के विश्लेषक चिंता जता रहे हैं. उनका कहना है कि ट्रंप अगर सच में ऐसा करते हैं तो भारत को रूस से तेल की खरीद रोकनी पड़ सकती है.

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक धमकी से भारत के रूसी तेल खरीद पर खतरा मंडराने लगा है. रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शांति वार्ता की धीमी प्रक्रिया से परेशान हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें लगा कि रूस यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने की उनकी कोशिशों को रोक रहा है तो वो रूसी तेल के खरीददारों पर अतिरिक्त टैरिफ लगा देंगे. रूस भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता है और अगर ट्रंप ऐसा करते हैं तो भारत के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी.