ट्रांसपोर्टर से मारपीट कर रुपये और कार लूटकर भागे बदमाश पुलिस कर रही है तलाश

 ट्रांसपोर्टर से मारपीट कर रुपये और कार लूटकर भागे बदमाश पुलिस कर रही है तलाश

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

हिस्ट्रीशीटर ने बनाया बंधक कोनी क्षेत्र में लेकर गया

फिर मारपीट कर उसकी कार और रुपये छीने

पुलिस के पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर के साथी को छोड़कर भागे

 

 

बिलासपुर। भारतीय नगर चौक के पास ट्रांसपोर्टर और उसके साथी को बंधक बनाकर हिस्ट्रीशीटर कोनी क्षेत्र में लेकर गया। वहां पर ट्रांसपोर्टर से मारपीट कर उसकी कार और पांच हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद ट्रांसपोर्टर के साथी को अपने साथ लेकर चले गए। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी बंधक युवक को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मामले में लूट का जुर्म दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले राकेश सिंह ट्रांसपोर्टर हैं। उनकी व्यापार विहार क्षेत्र में आफिस है।

 

कुछ दिनों पहले उन्होंने तखतपुर में रहने वाले जय प्रकाश बघेल से एक कार खरीदी थी। कोनी में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सौरभ ने जय प्रकाश से संपर्क कर कार की ज्यादा रकम देने की बात कही। कार को खरीदने के लिए उसने राकेश को भारतीय नगर चौक के पास मिलने के लिए बुलाया। वहां पर जय प्रकाश बघेल और सौरभ पहुंचे। बातचीत के दौरान राकेश ने अपने रुपये वापस करने पर कार को देने की बात कही। इस पर सौरभ ने ट्रांसपोर्टर को कोनी में रुपये देने की बात कही। राकेश अपनी कार से सौरभ और जय प्रकाश को लेकर कोनी गया। वहां पर सौरभ और उसके साथियों ने राकेश की पिटाई कर उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपये और कार छीन लिया।

 

इसके बाद वे जय प्रकाश को लेकर भाग निकले। किसी तरह राकेश ने सिविल लाइन पहुंचकर लूट की शिकायत की। इस पर पुलिस की टीम कोनी पहुंच गई। कोनी में पुलिस के पहुंचते ही रात करीब तीन बजे सौरभ और उसके साथी जय प्रकाश को कोनी थाने के पास छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने जय प्रकाश से पूछताछ की। इसके बाद सौरभ और उसके साथियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।