राहुल गांधी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उमड़े
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
राहुल गांधी की न्याय यात्रा रायगढ़ से आज फिर होगी शुरू
जनगणना के मुद्दे को हवा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी आक्रमण
शहर में राहुल गांधी का रूट मैप
रायगढ़। दिल्ली में बैठक में सम्मिलित होने गए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के लिए विश्राम में था, जिसमें आज न्याय यात्रा में राहुल गांधी 4 घंटे तक नगर भ्रमण कर सक्ती जिले की ओर उनका काफिला आगे बढ़ेगा। गौरतलब हो कि मणिपुर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा विभिन्न राज्यों का भ्रमण कर 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले प्रवेश किया था। जहां कांग्रेस राष्ट्रीय, प्रादेशिक तथा रायगढ़ जिले के नेताओ ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया था, ततपश्चात रेंगालपाली आमसभा में उन्होंने जाति जनगणना के मुद्दे को हवा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी आक्रमण बोला है।
राहुल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में मौजूद
जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर पहली हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जन्म से ओबीसी वर्ग में नहीं है बल्कि वे सामान्य वर्ग से आते हैं। गुजरात मे उनके सीएम नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2000 में उनके समुदाय के गाची जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है। इस सभा के बाद राहुल गांधी दिल्ली में आयोजित बैठक के लिए जिंदल एयर स्ट्रिप से से रवाना हुए। इस बीच यात्रा तय रूट के मुताबिक दो दिन के विश्राम में चली गई। चूंकि, इस सभा के बाद पड़ाव आगे बढ़ना था।
जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दिल्ली से रायगढ़ आगमन दिनांक 11 फरवरी को विशेष विमान से सुबह 9:40 में हो रहा है। ततपश्चात 11 फरवरी को सुबह 10 बजे गांधी प्रतिमा चौक रायगढ़ से आरंभ होगी। इस दौरान यह यात्रा 3 घंटे तक शहर में और यहां से उनका पड़ाव आगे की ओर बढ़ेगा इन 3 घंटे में शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए राहुल गांधी लोगों से मिलेंगे भी और चर्चा भी करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे खरसिया के चपले चौक से यात्रा पुनः आरंभ होगी चोढा,बोतल्दा,पलगढा होते हुए यात्रा सक्ती की ओर जायेगी।
शहर में राहुल गांधी का रूट मैप
गांधी प्रतिमा-सुबह 10 बजे, कांग्रेस भवन स्टेशन चौक-10:15 बजे,अतिथि होटल नटवर स्कूल-10:30 बजे
,कलेक्टर बंगला के सामने सरस्वती प्रतिमा चौक-10:40 बजे, सत्ती गुड़ी चौक-10:50 बजे, घड़ी चौक-11 , गौशाला पारा चौक-11:10 बजे ,पुलिस लाइन-11:20 बजे, केवड़ा बाड़ी चौक सभा-11:30 बजे, कार्मल स्कूल-11:35 बजे
भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ के ढिमरापुर चौक जिन्दल प्लांट से नहरपाली (मोनेट) जाएगी।