इंस्टाग्राम पर कट्टे से फायरिंग का वीडियो वायरल, स्टोरी पर लिखा- अब तक चुप था, लेकिन अब जल्द चलेगी गोली
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर: इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक देसी कट्टे में बुलेट डालकर फायरिंग करते हुए दिख रहा है। इस पोस्ट के साथ युवक ने लिखा है कि अब तक चुप था अब जल्दी गोली चलेगी। वीडियो वायरल होने के बाद अब रायपुर पुलिस सक्रिय हो गई है और युवक की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में दो वीडियो अपलोड किया है। पहले वीडियो में वह देसी कट्टे में बुलेट डालकर दीवार पर फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में उसने कार को तेजी से 360 डिग्री घुमाते हुए लिखा कि है क्या कोई टक्कर में। हालांकि वह कौन सी जगह में फायरिंग कर रहा है, ये पता नहीं चल पा रहा है।
बता दें कि राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाशों के इस तरह के वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे हैं। कुछ दिन पहले आजाद चौक थाना क्षेत्र के ईदागाह भांटा और पुरानी बस्ती के बदमाशों का चाकू के साथ इंटरनेट मीडिया में वीडियो प्रसारित हुआ था। वीडियो प्रसारित होने के बाद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला था। साथ ही कान पकड़कर माफी भी मंगवाई थी। आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।