बीजेपी शासन में बदले बस्तर के हालात अब बस्तर में लाल सलाम नहीं, जय श्री राम का नारा गूंजेगा
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में कहा कि आने वाले दिनों में बस्तर में ‘लाल सलाम’ नहीं, ‘जय श्री राम’ सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से बीते आठ सप्ताहों में बस्तर के हालात में बदलाव हुए हैं।
रायपुर: उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में कहा कि आने वाले दिनों में बस्तर में ‘लाल सलाम’ नहीं, ‘जय श्री राम’ सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से बीते आठ सप्ताहों में बस्तर के हालात में बदलाव हुए हैं। बस्तर में आठ हफ़्तों में 47 मोबाइल टावर खड़े किए गए, 35 किलोमीटर रोड बनाई गई, 10 नए सुरक्षा कैंप खोले गए। इसी दौरान हेलीकाप्टर की नाइट लैंडिंग फेसिलिटी शुरू हुई। बस्तर में हम विकास के कैंप खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अभी सिलगेर गया था। वहां के एक पारा में पिछले एक साल से बिजली नहीं है। सिलगेर के बच्चे डाक्टर बनना चाहते हैं, कलेक्टर बनना चाहते हैं।
गृह मंत्री शर्मा ने खल्लारी के कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव की ओर से लगाए गए ध्यानाकर्षण में यह बात कही। शर्मा ने बताया कि दो महीने में 19 मुठभेड़ हुई। इसमें आठ जवान बलिदान हुए। चार नागरिकों की नक्सलियों ने हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि देश को चुनौती देने वाले मुद्दे को दस फ़ीट नीचे ज़मीन में धंस जाना चाहिए और यहां हम भाजपा-कांग्रेस कर रहे हैं। ये वही टेकुलगुडम है, जहां घुसना आसान नहीं था, अब वहां कैंप खुल गया है। टेकुलगुड़म में कैंप खुला तो वहां जाना आसान हुआ है। हम अब पूर्ववर्ती की तरफ़ जाएंगे। हम अंदरूनी इलाक़ों में कैंप खोल रहे हैं। कैंप खुलेंगे तो कान्फ़्लिक्ट होगा। हमारा प्रयास नक्सलवाद को ख़त्म करने का है।
आपका इंटेलिजेंस फेल है
उन्होंने ने कहा कि आपका इंटेलिजेंस फेल है, इसकी घटनाएं बढ़ रही है। इसके पहले बस्तर के कांग्रेस विधायक बघेल लखेश्वर ने शून्यकाल में प्रदेश में बढ़ती नक्सल समस्या को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाने का प्रस्ताव रखा। आसंदी ने इसे आग्राह्य कर दिया। आंसदी से अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में ध्यानाकर्षण लगाया गया है।
मुख्यमंत्री आवास योजना वालों को मिलेंगे मकान
कांग्रेस की विधायक संगीता सिन्हा ने मुख्यमंत्री आवास योजना का मुद्दा उठाया। सिन्हा ने पंचायत मंत्री विजय शर्मा से सवाल किया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं जोड़ा गया। ऐसे में जिन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली किस्त मिली है उनका क्या होगा ?
मंत्री शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव ने आठ लाख आवास के लिए प्रयास किया लेकिन आवास नहीं मिल पाए थे और नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । प्रधानमंत्री आवास के संदर्भ में विष्णुदेव की पालनहारी सरकार है और इस सरकार का बिल्कुल स्पष्ट निर्णय है 18 लाख आवास गरीबों को दिए जाएंगे। आवास सिर्फ 2011 और 2016 के सर्वे को आधार पर दिया जाता है।
धर्मजीत ने उठाया असंगठित मजदूरों का मामला
विधायक धर्मजीत सिंह ने मजदूरों का मुद्दा उठाते हुए मंत्री लखन लाल से पूछा कि जो यहां से कमाने खाने हैदराबाद, यूपी बिहार जाते हैं। उन मजदूरों को कोई सुविधा दी जा रही है। जो सुविधा दी जा रही है उसे कैसे तय किया जाता है किसे देंगे, कितनी सुविधा देंगे ये अफसर तय करते हैं या जनप्रतिनिधि।