छत्तीसगढ़ में IFS अफसर गिरफ्तार, बांटने के बजाए डकार गए 7 करोड़, सुकमा में थे वन अधिकारी

 छत्तीसगढ़ में IFS अफसर गिरफ्तार, बांटने के बजाए डकार गए 7 करोड़, सुकमा में थे वन अधिकारी

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

छत्तीसगढ़ में एक आईएफएस अफसर को गिरफ्तार किया गया है। उन पर 7 करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है। आर्थिक अपराध शाखा ने डीएफओ को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने के लिए कस्टोडियल रिमांड की मांग की है।

 

 

रायपुर।छत्तीसगढ़ के बस्तर में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने वन विभाग के डीएफओ अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू ने डीएफओ को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने के लिए कस्टोडियल रिमांड की मांग की है। ऐसा पहली बार है जब दोनों एजेंसियों ने किसी आईएफएस अफसर को गिरफ्तार किया है।

 

 

बता दें कि पिछले दिनों सुकमा जिले में 12 स्थानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू ने छापा मारा था। यह छापेमारी तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में की गई थी। एसीबी-ईओडब्ल्यू ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की थी। ईओडब्ल्यू ने सुकमा जिले में 12 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किए थे। डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी के निवास से नकद 26 लाख रुपए भी बरामद किए गए थे। अशोक सुकमा जिले के डीएफओ थे। घोटाला उजागर होने के बाद राज्य शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

 

डीएफओ ने कई समिति प्रबंधकों के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र किया और साल 2021- 2022 में तेंदूपत्ता तोड़ाई सीजन का प्रोत्साहन पारिश्रमिक दिया ही नहीं। यह रकम करीब 7 करोड़ रुपए था। वन विभाग के अफसरों ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को रुपए देने के बजाए गबन कर लिया। इस रकम को कुछ निजी व्यक्तियों को भी दिया गया था। इस मामले में केस दर्ज किया गया है। एसीबी-ईओडब्ल्यू ने सीपीआई नेता, डीएफओ कार्यालय कर्मचारी राजशेखर, प्राथमिक लघु वनोपज समिति के प्रबंधकों के घर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल भी की थी।

 

डीएफओ दफ्तर के कर्मचारी के घर मिले लाखों रुपए

सुकमा जिले के डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से सर्च के दौरान 26 लाख 63 हजार 700 रुपए नकद जब्त किया गया था। कुछ दिनों पहले इस प्रकरण के मुख्य आरोपी तत्कालीन वनमंडलाधिकारी सुकमा डीएफओ अशोक कुमार पटेल के खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला दर्ज कर उनसे सबंधित स्थानों पर सर्च कारर्वाई भी की गई थी।