बॉलीवुड अभिनेता सैफ अटैक केस: चाकू के 3 टुकड़े… फिंगरप्रिंट, 2000 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने किए कई खुलासे

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार
सूत्रों के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने सैफ पर हमला मामले में 2000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुलिस को मिले कई सबूत मिलने और फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का जिक्र किया गया है. चार्जशीट में बताया गया है कि क्राइम सीन पर सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के शरीर से मिले चाकू के टुकड़े एक ही चाकू के तीन टुकड़े हैं.
मुंबई।बांद्रा पुलिस ने 16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर पर हुए हमले के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में आरोपी शरीफुल इस्लाम में मिले कई सबूतों का जिक्र है. पुलिस ने चार्जशीट में आरोपी शरीफुल इस्लाम पर बीएनएस और पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगाए हैं.
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सैफ पर हमला मामले में 2000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुलिस को मिले कई सबूत मिले हैं. चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है, जिसमें बताया गया है कि क्राइम सीन पर सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के शरीर से मिले चाकू के टुकड़े एक ही चाकू के तीन टुकड़े हैं. साथ ही जांच के दौरान पुलिस को मिले आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है.
चोरी के इरादे से घर में घुसा था आरोपी
चार्जशीट में बताया गया है कि शरीफुल इस्लाम सैफ के घर में डकैती और चोरी के इरादे से घुसा था और टकराव के वक्त उसने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने अभिनेता पर कई वार किए.
चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपी के पास एक चाकू था और इसी से उसने अभिनेता पर हमला किया. किफ के एक हिस्से को सैफ अली खान के शरीर और बांद्रा तलाव से बरामद किया गया था. पुलिस ने मौके से आरोपी की टोपी भी बरामद की और पुलिस अधिकारियों ने उसे डीएनए टेस्ट के लिए भी भेजा. गवाहों में सैफ अली खान के कर्मचारी, उनकी पत्नी करीना कपूर और मामले के कुछ अन्य लोग शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को बांद्र पुलिस द्वारा बांद्र CMM कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट पर अभी अदालत ने संज्ञान नहीं लिया है.
आरोपी ने दायर की है जमानत याचिका
वहीं, आरोपी शरीफुल ने इस मामले में जमानत याचिका भी दायर कर रखी है. बीते दिनों इस याचिका पर मुंबई पुलिस ने अपना जवाब दाखिल कर अदालत को बताया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध रूप से भारत में घुसा था. आशंका है कि जमानत मिलने पर वह बांग्लादेश भाग सकता है और फिर से अपराध को अंजाम दे सकता है. पुलिस ने ये भी कहा कि जमानत मिलने पर वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है और मुकदमे से बच सकता है.
क्या था मामला
बता दें कि सैफ पर 16 जनवरी को बांद्रा के पॉश इलाके में उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था. हमले के बाद रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का एक टुकड़ा फंस गया था, जिसे निकालने के लिए सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी. हालांकि 5 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.