14 वर्ष में 31 तबादले, दो बार सस्पेंड; इंस्टा क्वीन कॉन्स्टेबल अब बर्खास्त, अमनदीप कौर का विवादों से गहरा नाता

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
पंजाब पुलिस की सीनियर कांस्टेबल अमनदीप कौर को 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी गौरव यादव के आदेश के बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। अमनदीप कौर की 14 साल की सेवाएं विवादों से भरी रही हैं। उन्होंने अपनी मर्जी से 31 बार तबादले करवाए हैं। वह दो बार सस्पेंड भी हो चुकी हैं।
बठिंडा पंजाब। पुलिस की ओर से 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई सीनियर कांस्टेबल अमनदीप कौर को डीजीपी गौरव यादव के आदेश के बाद वीरवार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।
इंस्टाग्राम पर इंस्टा क्वीन से जानी जाती बठिंडा के गांव चक फतेह सिंह वाला निवासी अमनदीप की पुलिस विभाग में 14 वर्ष की सेवाएं ही विवादों से भरी रही हैं।
26 नवंबर 2011 को बठिंडा पुलिस लाइन में भर्ती हुई अमनदीप कौर की नौकरी का इतिहास तबादलों और विभिन्न विभागों में तैनाती से भरा हुआ है। 14 साल में उसके 31 तबादले हुए।
सूत्र बताते हैं कि उसने अपनी मर्जी से ही ड्यूटी की है। जहां पर उसका दिल करता था वह तबादला करवा लेती थी। यही नहीं, अमनदीप कौर इस दौरान दो बार सस्पेंड भी हुई लेकिन उसके व्यवहार में कोई फर्क नहीं पड़ा। उसका जहां मन चाहता वहां अपनी इच्छा से वहां की बदली करवा लेती।
नौकरी के दौरान वह ज्यादातर मालवा इलाके में ही तैनात रही। वीरवार को पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस को उससे पूछताछ के दौरान बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद होने की उम्मीद है।
‘नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा’
इसी के चलते पुलिस ने उसका तीन दिन का रिमांड मांगा था। खास बात यह है कि अदालत में पेश करने से पहले उसका डोप टेस्ट किया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
उधर, अमनदीप को बर्खास्त करने की पुष्टि करते हुए आइजी हेडक्वार्टर डा. सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
इन निर्देशों के बाद तत्काल अमनदीप के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। आइजी ने कहा कि पुलिस जांच के दौरान आरोपित द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से बनाई गई संपत्ति की भी जांच की जाएगी।
गौरतलब है बादल रोड स्थित ओवरब्रिज के पास सीनियर महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को पुलिस टीम ने 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ उस समय गिरफ्तार किया था जब वह अपनी थार कार में सवार होकर जा रही थी।