पुलिसकर्मी के घर से AK -47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस ले उड़े चोर, मचा हड़कंप

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार
पुलिसकर्मी के घर से AK -47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस ले उड़े चोर, मचा हड़कंप Rifle stolen in Constable House: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक आरक्षक के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी हो गई है. इसके बाद पुलिस विभां में हड़कंप मच गया है.
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर है.यहां पुलिसकर्मी के घर से चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. चोर सिर्फ सोने-चांदी के जेवर पर ही डाका नहीं डाले हैं बल्कि पुलिसकर्मी की एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस भी लेकर भाग गए. इसके बाद हड़कंप मच गया है.मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर चोरों की पतासाजी कर रही है.
चोरों ने बोला धावा
दरअसल आशीष तिर्की छुट्टी लेकर किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहीं गया हुआ था. सर्विस रायफल एके-47 व कारतूस को थाने में जमा ना करते हुए घर में ही रखा दिया था . 2 अप्रैल की दोपहर जब आशीष तिर्की अपने परिजनों के साथ घर पहुंचा तो घर का दरवाजा खुला देख उसके होश उड़ गए.
घर के अंदर जाकर देखा तो सभी सामान तहस-नहस पड़े हुए थे. आलमारी खुली हुई थी इसके साथ ही उसका सर्विस रायफल एक-47 सहित 90 राउंड कारतूस भी ग़ायब था. आशीष ने बिना समय गंवाए इसकी जानकारी पास के ही गांधी नगर थाना में दी .
जेवरात भी किया पार
इतना ही नहीं शातिर चोरों ने सोना चांदी के जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले के जिला पंचायत CEO का गनमैन है. एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
AK 47 को खोजने पुलिस की टीम लगी
दरअसल पहली बार अज्ञात चोरों के द्वारा किसी सशस्त्र बल के जवान का सर्विस राइफल एक-47 चोरी किया गया है ऐसे में पुलिस के अधिकारियों के द्वारा इसे खोजने में पूरी ताकत झोंक दी गई है. लेकिन देर रात तक जब इस मामले में सफलता नहीं मिली और मामला मीडिया कर्मियों को पता चल गया, तब जाकर इस मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है, इस मामले में अंबिकापुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं.
थाने में सर्विस राइफल जमा करना होता है
जानकारों की माने तो पुलिस या फिर प्रदेश सशस्त्र बल के जवान जब कभी छुट्टी पर जाते हैं तो उन्हें अपना सर्विस हथियार पास के ही थाने में जमा करना होता है ताकि शासकीय हथियार ना सिर्फ सुरक्षित रहे बल्कि किसी अन्य लोगों के हाथ में ना जा सके लेकिन इस मामले में जवान आशीष तिर्की ने अपना सर्विस राइफल एक-47 को घर में ही रख कर निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने परिवार के चला गया था जिसके कारण अज्ञात चोरों ने उसे घर में चोरी करते हुए एके-47 राइफल व 90 नग कारतूस चोरी कर ले गए.