एनकाउंटर के डर से पहले बार 50 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर,पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय

 एनकाउंटर के डर से पहले बार 50 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर,पहुंचे  पुलिस अधीक्षक कार्यालय

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

 

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा में दो बड़ी मुठभेड़ों के बाद 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है.

 

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा में दो बड़ी मुठभेड़ों के बाद 50 नक्सलियों ने बीजापुर एसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया. सभी नक्सलियों ने एसपी, डीआईजी, सीआरपीएफ और दूसरे पुलिस अफसरों के सामने सरेंडर किया. यह पहली बार है जब एक साथ 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

पहली बार 50 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर

दरअसल, ऐसा पहली बार हो रहा है कि 50 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया हो. 50 नक्सलियों के सरेंडरसे नक्सली संगठन को करारा झटका लगा है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है और शीघ्र ही मीडिया को विस्तृत जानकारी दी जाएगी.आत्मसमर्पित नक्सलियों में लंबे समय से सक्रिय कुछ बड़े कमांडर भी शामिल हैं. बता दें कि सरकार 31 मार्च 2026 तक राज्य से नक्सलियों के खात्मे की समयसीमा को हासिल करने के लिए तेजी से काम कर रही है.

नक्सलियों को एनकाउंटर का डर!

बताया जा रहा है कि सरेंडर करने आए नक्सलियों पर 68 लाख रुपये का इनाम है. वे विभिन्न घटनाओं में शामिल रहे हैं. जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की लगातार की जा रही कार्रवाई से वे डरे हुए हैं. हाल ही में सुरक्षा बलों ने बीजापुर और सुकमा में मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मार गिराया था.

सुकमा में 17 नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि शनिवार को सुकमा जिले के गोगुंडा पहाड़ी पर उपमपल्ली इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं, 2 जवान घायल हुए हैं जो खतरे से बाहर हैं. गृहमंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी दी थी. सुकमा एसपी पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे.