दो महिला और एक पुरुष नक्सली ने किया सरेंडर। तीनों पर था दो-दो लाख का इनाम

 दो महिला और एक पुरुष नक्सली ने किया सरेंडर। तीनों पर था दो-दो लाख का इनाम

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

सुकमा में नक्सलियों का आत्म समर्पण, पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

नक्सलियों के सरेंडर के पीछे नियद नेल्लानार योजना का बड़ा हाथ।

मिशन 2026 तक प्रदेश को नक्सल मुक्त करने का रखा गया है लक्ष्य।

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय 2 महिला समेत 3 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। इन तीनों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था, यह कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहे थे। नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर किया इन्होंने सरेंडर किया है।

योजना के तहत इन्हें प्रोत्साहन राशि दी गई है और पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में जवानों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। मिशन 2026 के तहत नक्सलियों से प्रदेश को मुक्त करने के लिए सरकार सभी कदम उठा रही है।

इधर… जवानों की हत्या के आरोपित दो लाख के इनामी सहित दो नक्सली गिरफ्तार

जगरगुंडा थाना के सिंगाराम में 25 मार्च 2023 को हुए मुठभेड़ में तीन जवान बलिदान हो गए थे। तीनों जवानों के हत्या के आरोपित दो लाख के इनामी सीएनएम कमांडर मुचाकी सन्नू व दो मिलिशिया कमांडर मुचाकी हुर्रा को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार बुधवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा तोमेश वर्मा व कैम्प कमारगुडा से सहायक कमांडेंट हरिकेश नाथ ने बैनपल्ली से प्रकरण के आरोपित मुचाकी सन्नू व मुचाकी हुर्रा को घेराबंदी कर पकड़ा।

 

यह सामान बरामद हुआ
आरोपितों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया, जिनकी निशानदेही पर सन्नू के कब्जे से काला नीला पिट्ठु के अंदर दो बीजीएल सेल व व हुर्रा के कब्जे से काला रंग के कपड़े में बांध कर रखा हुआ दो जिलेटिन राड व डेढ़ मीटर काडेक्स वायर बरामद किया गया।

गिरफ्तार नक्सली मुचाकी हुर्रा पर गोंदपल्ली के ग्रामीण की हत्या व सड़क निर्माण के दौरान आईईडी विस्फोट कर जेसीबी वाहन चालक को घायल करने का अपराध भी थाने में पंजीबद्ध है। दोनों आरापितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।