भिलाई जामुल में अपहरण मामले पर खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस –

 भिलाई जामुल में अपहरण मामले  पर खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस –

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित जामुल में पिछले दिनों युवक का अपहरण करने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

 

 

दुर्ग :छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिले के जामुल थाना क्षेत्र में 6 लोगों ने मिलकर एक लड़के का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट किया. पीड़ित के शिकायत पर 6 आरोपियों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया उन्हें कोर्ट में पेश किया है.युवक का अपहरण कर की मारपीट : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रभजोत सिंह निवासी विश्व बैंक कालोनी कुरूद ने 21 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 4 बजे वह कालेज से घर जा रहा था. उसी समय पीछे से राहुल सिंह अपने दोस्तों के साथ आया और रास्ता रोककर बाइक की चाबी निकाल लिया. बदमाश उससे मारपीट करने लगे और कहने लगे कि अपने दोस्त शशांक को बुलाओ. बदमाश प्रार्थी का अपहरण कर अपनी गाड़ी में बैठाकर सेक्टर 7 भिलाई ले गए और मारपीट की.

 

अपहरण करने वालों का निकाला जुलूस

पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार : प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू किया. इस दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी राहुल सिंह, वंश कुमार प्रसाद, प्रिंस सिंह, अंतिम कुमार ठाकुर, प्रिंस पाल और लक्की भट्ट को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी भिलाई सेक्टर 7 के निवासी हैं.जामुल थाना में एक केस दर्ज हुआ था, जिसमें 6 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति का आपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की. शिकायत मिलते ही पतासाजी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है : सुखनंदन राठौर, एएसपी शहर, दुर्गपुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार : जामुल पुलिस इस केस के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि प्रार्थी प्रभजोत सिंह का दोस्त शशांक सिंह से आरोपी राहुल का पहले से विवाद था, जिसके कारण उक्त घटना को उन्होंने अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी का शहर में जुलूस भी निकला गया.