छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है।
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इस वारदात को अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के चलते अंजाम दिया गया था। पुलिस ने ह्त्या के आरोपी व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बुधवार देर शाम एसएसपी रायपुर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि, आरोपी ऑटो चालक भरत दीवान और उसकी पत्नी पहले महिला के पड़ोस में रहते थे। इस दौरान ही भरत और महिला के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए। इसके बाद महिला उसकी पत्नी को सबकुछ बताने का डर दिखाकर उसे ब्लैकमेल करती थी। इन्ही सब से परेशान आरोप भरत ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
नाबालिग युवती का शव मिला था हाइवे के किनारे
इसके बाद आरोपी पहले महिला की नाबालिग बेटी को ऑटो में बैठकर शिवानंद नगर अपने घर लेकर गया और उसके बाद धनेली आकर घर में अकेली मां की हत्या की। इसके बाद शिवानंद नगर में नाबालिग बेटी की हत्या कर उसकी लाश को ऑटो में लेकर आया और धनेली हाइवे पर फेंककर फरार हो गया था। इस घटना की जानकारी मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस गंभीरता से इस वारदात की जांच में जुट गई थी और अब पुलिस को सफलता हाथ लगी है।