उधम सिंह नगर पुलिस ने 5 रुपये के इनामी बदमाश को दबोचा, SSP ने किया चौंकाने वाला खुलासा

 उधम सिंह नगर पुलिस ने 5 रुपये के इनामी बदमाश को दबोचा, SSP ने किया चौंकाने वाला खुलासा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

उधम सिंह नगर पुलिस ने 5 रुपये के इनामी बदमाश को दबोचा, SSP ने किया चौंकाने वाला खुलासा

 

उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जब उन्होंने लगभग तीन महीने से फरार फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया था.

 

नई दिल्ली।पुलिस के जरिये बड़े-बड़े इनामी बदमाशों के गिरफ्तारी की खबरें तो आपने खूब पढ़ी और सुनी होंगी. वहीं अब उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस ने एक ऐसे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर सिर्फ 5 रुपये का इनाम था.

 

दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास दो गुटों में फायरिंग हुई थी, इसके घटना में शामिल तीनों आरोपी फरार हो गए थे. तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उन पर पांच- पांच रुपये का इनाम घोषित किया.

 

इस मामले में पुलिस घटना में शामिल दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इसी क्रम में अब पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

 

तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना के जाफरपुर पेट्रोल पंप के निकट 12 अक्टूबर 2024 को दो पक्षों में विवाद हो गया था. घटना में शामिल तीनों आरोपी फरार हो गए थे. जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के सिर पांच- पांच रुपये का ईनाम रखा था. दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. पुलिस ने तीसरे आरोपी साहब सिंह को गदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और वहां से जेल भेज दिया.

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना के तीसरे आरोपी साहब सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रहीं थी, लेकिन वो बार- बार ठिकाना बदल रहा था.

 

5 के फॉर्मूले पर SSP ने क्या कहा?

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक, पुलिस टीम ने मंगलवार को साहब सिंह को गदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी पर पांच रुपए का इनाम था, इसलिए उसकी गिरफ्तारी करने वाली टीम को पांच रुपये का इनाम दिया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों ने अगर अपना इरादा नहीं बदला तो वो बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

 

पांच रुपये के इनाम को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा अहम खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पांच रुपये इनामी बदमाश को गठित पांच सदस्यीय टीम ने गिरफ्तार किया. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पांच रुपये के इनामी अभियुक्त साहब सिंह की गिरफ्तारी में पांच अंक का अभूतपूर्व संयोग है. अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम में पांच सदस्य थे, उन्होंने उसको पांच बजे हवालात में दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि इस टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है.