उत्तर प्रदेश के युवक ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की युवती को फंसाकर किया दुष्कर्म, फिर दोस्त के सामने परोसा

 उत्तर प्रदेश के युवक ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की युवती को फंसाकर किया दुष्कर्म, फिर दोस्त के सामने परोसा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

नई दिल्ली। : उत्तर प्रदेश के आगरा में जिम ट्रेनर ने रॉ एजेंट बनकर कनाडाई मूल की भारतीय से रेप का किया है। पीड़िता यहां इस साल मार्च में ताजमहल देखने आई थी। वह यहां के लोगों और शहर के बारे में जानना चाहती थी, इसलिए टिंडर एप के जरिए आरोपी से मिली थी।

सिकंदरा के शास्त्रीपुरम के रहने वाले जिम ट्रेनर साहिल शर्मा ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की युवती से डेटिंग एप पर मित्रता के बाद शारीरिक शोषण किया। कनाडा में रहने वाली अप्रवासी भारतीय युवती इस वर्ष मार्च में ताजमहल देखने आगरा आई थी।

 

स्थानीय लोगों और यहां के बारे में जानकारी के लिए उसने टिंडर एप पर अकाउंट बनाया। एप पर युवती की मुलाकात सिकंदरा हाईवे स्थित राइनोस जिम के ट्रेनर साहिल शर्मा से उसकी मुलाकात हुई।

 

कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर किया बेहोश

युवती ने बताया कि उसकी सिकंदरा हाईवे स्थिति राइनोस जिम के ट्रेनर साहिल शर्मा से टिंडर के जरिए बातचीत हुई। मैं मार्च में आगरा आई, तो उसने मिलने के लिए होटल साहिब्स रॉयल विले में बुलाया। इस दौरान उसने रात में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद मेरा यौन शोषण किया। सुबह मुझे अपने साथ हुई वारदात का एहसास हुआ।

मुझे साहिल पर गुस्सा आया। मैंने उसकी पुलिस में शिकायत करने के बारे में सोचा। इस दौरान उसने एक कहानी बनाकर मुझसे कहा कि वह खुफिया एजेंसी रॉ में एक एजेंट है। वह उससे शादी करना चाहता है, इसलिए उससे अपनी जिंदगी के बारे में कुछ भी नहीं छिपाएगा। मेरी इस जिंदगी के बारे में मेरे परिवार को भी नहीं पता है। उसकी इस कहानी को सुनकर मैं कनाडा लौट गई।

 

साहिल ने अगस्त में दोबारा मिलने बुलाया

युवती ने बताया कि वह इस दौरान उससे फिर से मिलने का दबाव बनाने लगा। उसने मुझे कहा कि वह अपनी मां से मुझे मिलवाना चाहता है। मैं उसकी बातों में आकर अगस्त महीने में फिर से आगरा आ गई। इस दौरान सिकंदरा के होटल जोधा में हम मिले थे।

 

साहिल ने अपने दोस्त के सामने परोसा

अगस्त और सितंबर में उसने दिल्ली और आगरा में मेरा यौन शोषण किया। रॉ एजेंस होने की बात कहकर उसने गोपनीयता बनाए रखने की वजह बताकर सारी वॉट्सएप चैट को डिलीट करा दिया। इस दौरान उसका एक दोस्त आरिफ अली मिला, जो खुद को पुलिस अधिकारी बता रहा था। उसके सामने भी मुझे परोसने की कोशिश की।