स्वर्ण मंदिर के बाहर पहरेदारी कर रहे सुखबीर सिंह बादल पर हमले की कोशिश, बाल-बाल बचे… फायरिंग के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ा

 स्वर्ण मंदिर के बाहर पहरेदारी कर रहे सुखबीर सिंह बादल पर हमले की कोशिश, बाल-बाल बचे… फायरिंग के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

हमले के बाद पंजाब में सियासत हुई तेज

SAD ने AAP सरकार पर साधा निशाना

आरोपी दो दिन से मंदिर में घूम रहा था

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर बुधवार सुबह गोली चलने से हड़कंप मच गया। हमले की यह कोशिश अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल पर की गई, जो उस समय स्वर्ण मंदिर के गेट पर सेवा दे रहे थे।

आरोपी की पहचान नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है। वह पंजाब के माझा का रहने वाला है और पहले भी आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहा है।

 

कैसे बाल-बाल बचे सुखबीर बादल, सामने आया वीडियो

बता दें, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल को सोमवार को अकाल तख्त की ओर से धार्मिक सजा सुनाई गई थी। उन्हें दो दिन स्वर्ण मंदिर में सेवा की सजा मिली है।

पैर की अंगुली में फ्रैक्चर होने के कारण बादल स्वर्ण मंदिर पर गेट पर बैठे कर सेवा दे रहे थे। तभी नारायण सिंह चौड़ा वहां पहुंचा और बादल पर गोली चलाने की कोशिश की।

गनीमत रही कि आरोपी पर वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ गई और उन्होंने उसे दबोच लिया। तत्काल पुलिस पहुंची और आरोपी को वहां से ले गई। इससे मंदिर के बाहर हंगामे की स्थिति बन गई।

पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। साफ है कि बादल बाल-बाल बचे हैं, क्योंकि हमलावर और उनके बीच बहुत कम दूरी थी। अकाली नेताओं ने इसे आप सरकार की नाकामी बताया है।