किराए में बाइक देने के लिए करते थे बाइक की चोरी चार बाइक एक स्कूटी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार,
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार
जशपुरनगरः किराए पर बाइक दे कर रूपये कमाने के लिए मोटर सायकिल की चोरी करने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए,पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए बाइक को आरोपित सूनसान पडे हुए गोठान में छिपा कर रखा करते थे। मामला,जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी विवेक भगत ने बताया कि थाना क्षेत्र के पंडरीपानी निवासी आशीष मिंज ने 22 नवंबर को शिकायत दर्ज कराया था कि 21 नवंबर को वह अपनी स्कूटी क्रमांक 15 ईए 0851 से सब्जी खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे।
सब्जी खरीद कर वापस आने पर स्कूटी नदारत थी। सूचना पर फरसाबहार पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्व अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तुरियालगा के गोठान में कुछ लोगों ने बाइक छुपा कर रखा हुआ है। सूचना पर फरसाबहार पुलिस की टीम ने गोठान में छापा मारा। तलाशी लिये जाने पर गोठान में छिपा कर रखे हुए 4 बाइक और 1 स्कूटी जब्त किया। जब्त किए गए बाइक के संबंध में जांच करने पर पुलिस ने पूछताछ के लिए तुमला निवासी देवनाथ साय पैंकरा 23 वर्ष,फरसाबहार थाना क्षेत्र के कुम्हारबहार निवासी भजन यादव और फरसाबहार थाना क्षेत्र के रनई निवासी देवव्रत साय 30 वर्ष को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में संदेहियों ने बाइक चोरी का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होनें जशपुर के अलावा रायगढ़,ओडिस से भी बाइक की चोरी की है।
आरोपितों ने बताया कि चोरी किए गए बाइक को वे बेचते नहीं थे,अपितु इसे 3 से 5 हजार रूपये प्रति माह में किराए में दिया करते थे। इससे उनकी नियमित आमदनी हुआ करती थी। मामले में कार्रवाई करते हुए फरसाबहार पुलिस ने आरोपितों के विरूद्व धारा 303 (2),238,112,3(5) के तहत अपराध पंजिबद्व करते हुए,गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।