दुर्ग जिले में 100 रुपए को लेकर कलयुगी दो पुत्रों ने कर दी पिता की हत्या, मां ने खोला राज

 दुर्ग जिले में 100 रुपए को लेकर कलयुगी दो पुत्रों ने कर दी पिता की हत्या, मां ने खोला राज

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो बेटों ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल, भाई ने दूसरे भाई को शराब लाने के लिए 100 रुपए दिए थे, लेकिन शराब नहीं लाने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। पिता ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो दोनों ने मिलकर उसे ही मार डाला। घटना उतई थाना क्षेत्र की है।

 

 

बेटों ने हत्या को हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन मां ने पुलिस के सामने राज खोल दिए। पुलिस ने मृतक भगवान सिंह ठाकुर (55 साल) के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आरोपी दोनों बेटे को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

 

 

शशि ठाकुर और दशरथ ठाकुर दोनों सगे भाई हैं।

अब जानिए क्या है पूरा मामला

 

उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि, परेवाडीह गांव निवासी शशि ठाकुर (30 साल) और दशरथ ठाकुर (25 साल) दोनों सगे भाई हैं। शराब पीने के आदी हैं। 22 नवंबर की रात करीब 10 बजे बड़ा भाई शशि ठाकुर शराब के नशे में घर पहुंचा, तो छोटे भाई दशरथ से विवाद करने लगा।

 

शराब के 100 रुपए को लेकर विवाद

 

शशि ने कहा कि, उसने 100 रुपए शराब लाने के लिए दिए थे, तो क्यों नहीं लाया? जिस पर दशरथ ने कहा कि, उसने शराब के लिए 100 रुपए दोस्त काशी को दिया था। वो बताएगा कि शराब लाया या नहीं। इसी बात को लेकर उनके बीच मारपीट होने लगी।

 

भाई का सिर फोड़ा, मां पर भी हमला

 

इतने में ही शशि ने पास में रखे लकड़ी से दशरथ पर हमला कर सिर फोड़ दिया। जिससे वो खून से लहूलुहान हो गया। यह देख मां अंकलहिन बाई शांत कराने पहुंची। गुस्से में शशि ने मां के सिर पर भी लकड़ी से हमला कर दिया। झगड़ा बढ़ता देख पिता भगवान सिंह ठाकुर ने दोनों बेटों को डांटा और शांत रहने को कहा, लेकिन वे नहीं माने।

 

शशि ने घुटने से गला दबाया, दशरथ ने छाती पर मारी लात

 

पिता ने उनके पैर भी पकड़ लिए और विवाद बंद करने को कहा। गुस्से में बेटों ने पिता को हाथ-मुक्के और लात से जमकर पिटाई कर दी। शशि ने घुटने से गला दबा दिया और दशरथ ने छाती पर लात से हमला कर दिया। इस हमले में भगवान सिंह की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।