14 बाइक चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार,,,,
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। बाइक चोर ने बताया कि, वो शराब और गांजा पीने का आदी है। साथ ही उस पर कुछ कर्ज भी था। इसलिए उसने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 बाइक जब्त की हैं। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि, दुर्ग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हर दिन बाइक चोरी की शिकायतें आ रही थीं। 29 अक्टूबर 2024 को सूर्यकांत चक्रधारी नाम के व्यक्ति ने मोहन नगर थाने में बाइक सीजी 07 डीटी 5832 चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
दुर्ग एसपी ने बाइक चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए और कहा कि, एसीसीयू और अलग-अलग थानों की पुलिस को मिलकर एक टीम तैयार करो और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करो। एएसपी सुखनंदन राठौर और अभिषेक झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को लीड दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने किया। टीम ने सबसे पहले जेल से छूटने वाले आरोपियों पर नजर रखी और कुछ से पूछताछ की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की धमधा नाका पुलिया के पास एक युवक चोरी की KTM बाइक CG 07 BD 5832 लिए खड़ा है और ग्राहक की तलाश कर रहा है।
एसीसीयू की टीम ने बिना देरी किए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कौशल साहू (35) निवासी बांधा तालाब दुर्ग बताया। उसने जब्त की गई बाइक को चोरी करने की बात स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई। पुलिस ने कौशल साहू से थाने में कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने बताया कि उसने केवल केटीएम बाइक नहीं बल्कि कई थाना क्षेत्रों से 14 बाइक चोरी की है। उसने बताया कि पिछले दो तीन सालों से बाइक चोरी करता आ रहा है। उसने रायपुर, दुर्ग और भिलाई के अलग-अलग थानों से 6 बाइक चोरी की। इसी तरह दुर्ग जिला अस्पताल के स्टैंड से 7 बाइक और दुर्ग बस स्टैंड से 1 बाइक चोरी की है।