रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में युवक की गला रेतकर हत्या, पैसों के विवाद को लेकर सौतेले बेटा-बेटी ने दिया वारदात को अंजाम
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
पैसे को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद।
घटना के समय आरोपियों ने चाकू से किए कई वार।
आरपीएफ की टीम ने संदेहियों को हिरासत में लिया।
रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां गेट नंबर एक के बाहर एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब मृतक और आरोपित एक ही जगह रहते थे। मृतक की पहचान रोमत जांगड़े उर्फ सलमान के रूप में हुई है, जो मुंगेली का निवासी था और वर्तमान में सिलियारी, रायपुर में रह रहा था।
मृतक सलमान के नाबालिग सौतेला बेटा और बेटी भी हैं, जो इस हत्या के संदेह के घेरे में हैं। हत्या का कारण पैसे को लेकर विवाद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सलमान और आरोपियों के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के समय भी इस विवाद ने उग्र रूप ले लिया। आरोपियों ने सलमान के गले और सीने में चाकू से कई वार किए, जिसके परिणामस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी जीआरपी (गृह रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेहियों को हिरासत में ले लिया।
यह घटना रेलवे स्टेशन पर हुई, जो एक भीड़-भाड़ वाला स्थान है। ऐसे स्थानों पर सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपी भी आदतन नशे के आदी हैं। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि नशे की स्थिति में ही विवाद बढ़ा होगा।
पुलिस ने हत्या के पीछे के सभी कारणों की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई को तेज कर दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सभी संभावित साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है।