गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी होगी पूछताछ

 गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी होगी पूछताछ
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी गैंगस्टर अमन साहू से पूछताछ हो सकती है. उसे कड़े सुरक्षा पहरा में झारखंड से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाया गया है.

 

 

 

 

रायपुर।एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों की धरपकड़ जारी है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू को अपनी रिमांड पर लेने के लिए उसे कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट में झारखंड पुलिस और क्राइम ब्रांच के सशस्त्र जवान मौजूद है. इसके बाद गैंगस्टर अमन साहू को कड़े सुरक्षा पहरा में रायपुर लाया गया. यहां उसे क्राइम ब्रांच के ऑफिस में रखा गया है. गैंगस्टर अमन साहू से एसएसपी पूछताछ कर सकते हैं. क्राइम ब्रांच ने करीब 25 सवालों की लिस्ट तैयार की है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अमन साहू के लॉरेंस कनेक्शन सामने आया है. इस मामले में भी अमन साहू से पूछताछ हो सकती है.

 

 

अमन साहू पर रायपुर के टेलिबांधा इलाके में एक व्यवसायी के कार्यालय के बाहर फायरिंग करने का आरोप है. यह घटना शहर में दहशत फैलाने वाली थी और इसके पीछे अमन साहू की भूमिका होने का संदेह है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. अमन साहू के बारे में कहा जा रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सक्रिय सदस्य है. अमन साहू से पूछताछ करके पुलिस बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी बड़े खुलासे की उम्मीद कर रही है.

 

 

बता दें कि 13 जुलाई को रायपुर के टेलिबांधा इलाके में एक व्यवसायी के कार्यालय के बाहर फायरिंग हुई थी. दो अज्ञात हमलावरों ने प्रहलाद राय अग्रवाल पर उनके कार्यालय ‘पीआरए कंस्ट्रक्शन’ के बाहर गोली चला दी थी. एक गोली हवा में चली गई जबकि दूसरी गोली कार के शीशे पर लगी थी. इस घटना में अग्रवाल बाल-बाल बच गए थे. रायपुर पुलिस अब अमन साहू से उसके गैंग के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस फायरिंग की घटना के पीछे कोई और बड़ी साजिश थी और इसमें कौन-कौन शामिल थे.