एमपी से देसी कट्टा बेचने की फिराक में रायपुर पहुंचे युवक, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर। रायपुर में देसी कट्टा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों मूल निवासी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो अमलीडीह इलाके में देसी कट्टा खपाने आए थे।
पुलिस टीम को सूचना के माध्यम से सूचना मिली कि दो व्यक्ति देसी कट्टा बेचने के लिए आए हैं। सूचना मिलने के बाद पेट्रोलिंग टीम अमलीडीह शराब की दुकान के पास निरीक्षण। कृष्णा कुमार बैरागी ने पुलिस को चाकू मारने की धमकी दी, लेकिन बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार कृष्णा कुमार बैरागी (38) मंडला जिले के बहुपैली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं दूसरी सबसे बड़ी भागचंद सिंह डेयरी (24) उमरिया के नरोजाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों ही मूल कट्टा की फिराक में थे, लेकिन पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
राजेंद्रनगर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक जब्त किए गए देसी कट्टे की कीमत करीब 25 हजार रुपये है। वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।