मालगाड़ी पर किया पथराव, लोको पायलट हुआ घायल; जांच में जुटी RPF
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
छत्तीसगढ़ के बालोद में मालगाड़ी पर पथराव से पायलट घायल हो गया। मालगाड़ी पर हुए पथराव के बाद आरपीएफ टीम जांच में जुट गई है।
बालोद।बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दल्लीराजहरा से आयरन भरकर भिलाई की तरफ जा रही मालगाड़ी पर ग्राम कुसुमकसा के पास अज्ञात लोगों ने पथराव किया है। लोको पायलट थानेश्वर सिंह देशमुख को पत्थर लगने से सर पर चोट आई है।
इसके बाद उन्होंने ट्रेन को बालोद स्टेशन पर रोक दिया और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इस घटना के बाद आरपीएफ की टीम कार्यवाही में जुट गई है। जब पथराव हुआ तो इंजन के लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए सीधे मालगाड़ी को बालोद रेलवे स्टेशन लाकर खड़ा कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने स्टाफ को सूचना दी।
एकाएक हुआ पथराव
लोको पायलट ने बताया कि कुसुमकसा के पास स्टार्टर और एडवांस स्टार्टर सिग्नल के बीच में ज्ञात लोगों द्वारा ताबड़तोड़ पत्थरों से मालगाड़ी और इंजन पर पथराव किया गया। जिसके कारण लोको पायलट के सिर में भी गंभीर चोट आई है। समय रहते जैसे तैसे बालोद रेलवे स्टेशन पर लाकर लोको पायलट ने गाड़ी को खड़ा कर दिया। इसके बाद रेलवे प्रोडक्शन फोर्स की टीम एवं स्टेशन के अधिकारी कर्मचारियों ने पायलट को जिला अस्पताल लाया। जहां पर उसका इलाज किया गया है।
टीम पहुंची अस्पताल
आपको बता दें कि इस घटना से आहत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीम जिला अस्पताल पहुंची। मामले में आरपीएफ थाने में अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है। वहीं पायलट से भी जानकारी ली जा रही है। आरपीएफ टीम की मानें तो जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि बारूद जिले में इस तरह की यह पहली घटना है। हम अक्सर सुनते हैं कि ट्रेन को डिटेल करने और रेलवे को परेशान करने कई सारे पथराव के मामले सामने आते हैं। परंतु बालोद जैसे शांति के टापू कहे जाने वाले जिले में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है।