चेकिंग के दौरान एसयूवी वाहन में मिली ऐसी चीज, देखकर पुलिस भी हुई हैरान,
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कोंडागांव में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान टोयोटा वाहन में पुलिस को ऐसी चीज मिली जिसे देखकर उनके होश ही उड़ गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोंडागांव। कोंडागांव में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध शराब तस्करी पर लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। यह पूरा मामला अनंतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मुखबीर से सूचना मिली की निकटवर्ती राज्य उड़ीसा से अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए टोयेटा कार से एक व्यक्ति आ रहा है। इसी के आधार पर ग्राम बीजापुर चेक पोस्ट नाका पर घेराबंदी कर उड़ीसा की तरफ से आ रही टोयेटा रूमीयन सफेद कलर का कार क्रमांक CG 27P 9306 को रोककर तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की और पीछे सीट में 14 पेटी हंटर बियर शराब, अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 24-24 नग प्रत्येक नग 500 एमएल किमती 40,320 रूपये, 02 पेटी नम्बर-01 अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48-48 नग प्रत्येक नग 180 एमएल किमती 17,280 रूपये, कुल 16 पेटी में जुमला 185.280 लीटर सीलबंद हालात में भरी हुई मिली।
अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 57,600 रुपए को जब्त कर आरोपी संजीत मंडल 34 निवासी उमरगांव “ब” के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।