टीआई बताकर करते थे लूट, गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस विभाग के अधिकारी बनकर कार से निकलते थे आरोपी

 टीआई  बताकर करते थे लूट, गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस विभाग के अधिकारी बनकर कार से निकलते थे आरोपी

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह बायपास मार्ग पिछले कुछ दिनों से ट्रक चालकों से लूटपाट की घटना सामने आ रही थी जहां ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।

 

कोरबा।कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह बायपास मार्ग पिछले कुछ दिनों से ट्रक चालकों से लूटपाट की घटना सामने आ रही थी जहां ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी एसईसीएल के आधिकारिक कर्मचारी है जो खुद को पुलिस का अधिकारी कर्मचारी बात कर लूटपाट की घटना का अंजाम दे रहे थे।

 

बीती सुबह सोमवार को प्रातः 3 से 4 बजे के मध्य सूचना प्राप्त हुई की कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह बायपास मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अपने आप को टीआई और कुछ लोग आरक्षक बताकर उनके द्वारा भारी वाहन रोककर वसूली वसूली कर रहे थे जहां कुछ ट्रक चालक लोगों को लगा कि जांच कर रहे लोग पुलिस के अधिकारी कर्मचारी हैं कुछ लोगों ने पैसे भी दिया जो पुलिसिया कार्यवाही से बचने पैसे देकर निकल गए।

 

एक ट्रक मालिक अफसर अंसारी के ड्राइवर हार्दिक अंसारी पिता शेखवत अंसारी उम्र 44 वर्ष निवासी गढ़वा झारखंड ने कटघोरा थाना में लिखित शिकायत की है कि ट्रक क्रमांक CG12 BJ 6068 में रायपुर से चावल लोड कर फरबेसगंज बिहार जा रहा था। रात्रि लगभग 3:15 ढेलवाडीह बायपास जब वो पहुंचे तो उसी वक्त एक बोलेरो वाहन क्रमांक CG12 BG 9852 जो सायरन बजाते हुए गाड़ी के पास आये और गाड़ी में 5 लोग उतरे और अपने आपको टीआई व पुलिस बताते हुए डराने धमकाने लगे। गाड़ी का पेपर व बिल्टी मांगने लगे। गाड़ी के सभी पेपर दिखाने के बाद वो मुझे जबरदस्ती गाड़ी से खींचकर बाहर निकालने लगे। सभी 5 लोग गाड़ी के कागजात सही नही कहते हुए मुझसे पैसे की मांग करने लगे। अगर पैसा नही दोगे तो जेल भेजने की बात करने लगे। उनके द्वारा उसके पास रखे 2000 नगद और उसके मोबाइल को भी छीन कर अपने पास रख लिए। और वो सभी एक दूसरे को साहब कहकर बुला रहे थे।

 

ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामले के गंभीरता से लेते हुए पांच आदेशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक वहां भी बरामद किया गया जिसमें पुलिस का सायरन लगा हुआ था। पकड़े गए आरोपी मुकेश केशरवानी उम्र 36 वर्ष निवासी केरा रोड थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा,अभिषेक मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी आदर्श नगर जयपुर,निवासी,.विकास मीणा उम्र 28 वर्ष, निवासी सनसिटी सीकर,जयपुर राजस्थान निवासी,दिलीप कुमार यादव उम्र 25 वर्ष निवासी सिंघाली बस्ती, थाना बांकीमोंगरा,हरप्रसाद पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी बलगी थाना बांकीमोंगरा निवासी है सबके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जेल दाखिल करने की तैयारी में जुटी हुई है।