खुद की हत्या के लिए बिजनेसमैन के बेटे ने दी थी सुपारी? अब आरोपी के नार्को टेस्ट करेगी पुलिस
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के हाई प्रोफाइल अक्षत अग्रवाल मर्डर केस में आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा। इसके साथ ही लाई डिटेक्ट व ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए भी कोर्ट ने अनुमति दी है। बता दें कि 20 अगस्त को अक्षत अग्रवाल के हत्या के बाद पुलिस नें एक युवक को हिरासत में लिया था। पूछताछ ने आरोपी संजीव मंडल ने बताया था कि अक्षत अग्रवाल ने ही उसे खुद को मारने की सुपारी दी थी। जिसके एवज में उसने पचास हजार कैस और सोनें की चैन ली थी। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि अक्षत खुद का मर्डर करवाने के लिए अपने साथ पिस्टल भी लेकर आया था।
अक्षत के सीने में मारी थी तीन गोलियां
जिसके बाद संजीव ने अक्षत के सीने में तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार होकर अपने घर आ गया था। पुलिस नें आरोपी को जेल भेज दिया था और उसके बाद तीन दिनों का रिमांड लेकर उससे फिर से पूछताछ की गई थी। पुलिस ने आरोपी संजीव मंडल से कई बार पूछताछ की थी और आरोपी ने हर बार उसे एक ही जवाब दिया।
पुलिस ने कोर्ट में लगाई थी याचिका
आखिर अक्षत अग्रवाल क्यों अपने आप को मरवाने के लिये सुपारी देगा? ये सवाल पुलिस के लिये भी पहेली बना हुआ है। पुलिस नें सारी सच्चाई जानने के लिये कोर्ट में नार्को टेस्ट और लाई डिटेक्ट सहित ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिये आवेदन दिया था। जहां से कोर्ट ने ये सारे टेस्ट कराने के लिये मंजूरी दे दी है।
जिले में पहली बार सामने आया है ऐसा मामला
गौरतलब है कि अक्षत मर्डर केस एक गुत्थी बनता जा रहा है। सरगुजा संभाग का ये पहला ऐसा मामला है जिसको लेकर पुलिस आरोपी का टेस्ट कराएगी। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि अक्षत की हत्याकांड का पूरा सच जानने के लिए कोर्ट में नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट व लाई डिटेक्ट टेस्ट कराने हमने आवेदन किया था। कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है। नार्को टेस्ट तो छत्तीसगढ़ में ही हो जाएगा, लेकिन ब्रेन मैपिंग टेस्ट व लाई डिटेक्ट टेस्ट के लिए आरोपी को गुजरात के गांधीनगर स्थित एफएसएल ले जाया जाएगा। फिलहाल टेस्ट के लिए डेट तय नहीं की गई है।