रायपुर में बुजुर्ग महिला के साथ गैंगरेप, दरिंदों ने बस स्‍टैंड में दिया वारदात को अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

 रायपुर में बुजुर्ग महिला के साथ गैंगरेप, दरिंदों ने बस स्‍टैंड में दिया वारदात को अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

आरोपियों ने रायपुर के ISBT में खड़ी बस में दिया वारदात को अंजाम।

कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला के साथ की गई हैवानियत।

पारिवारिक विवाद के बाद घर छोड़कर बस स्‍टैंड पर रह रही थी पीड़िता।

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में शर्मसार करने वाली घटना घटी है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। यह घटना टिकरापारा के आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बस स्टैंड में स्थित महिंद्रा बस डिपा के बस के अंदर हुई।

 

यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। घटना के दौरान, दो लोगों ने बुजुर्ग महिला को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया। पुलिस के अनुसार, इनमें से एक आरोपी बस ड्राइवर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस की टीम इस मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

 

कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बुजुर्ग महिला के साथ की हैवानियत

टिकरापारा थाना की पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पहले बुजुर्ग महिला को पिलाया। उसके बाद बुजुर्ग की आबरू लूट ली। बताया जा रहा है कि पीड़िता महासमुंद जिले के सरायपाली की रहने वाली है।

 

तीन दिन पहले पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़कर बस स्टैंड के पास रह रही थी। इसी बीच बस ड्राइवर और कंडक्टर की बुरी नजर महिला पर पड़ी, जिसके बाद दोनों दरिंदों ने बुजुर्ग महिला घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। फरार कंडक्टर की तलाश की जा रही।

 

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रहे हैं, ताकि घटना की सटीक जानकारी हासिल की जा सके और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।