CM योगी को पांच दिनों में बम से उड़ा दूंगा…’, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, बताया आखिर क्यों दी धमकी
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
आरोपी ने सुर्खी बटोरने के लिए किया था धमकी भरा पोस्ट।
आरोपी ने यूट्यूब पर सीखा था धमकाने का तरीका, मुकदमा दर्ज।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्स हैंडल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने धमकी भरे पोस्ट को गंभीरता से लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने अनिरुद्ध पांडेय को गिरफ्तार किया है। सरायइनायत थाने में उसके खिलाफ एफआईआर हो गई है। अनिरुद्ध से धमकी देने का कारण पूछा, तो उसका जवाब सुनकर सब चौक गए। दरअसल, उसने यह धमकी भरा पोस्ट सुर्खी बटोरने के लिए किया था।
यह है पूरा मामला
मामला बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे का है। एक्स हैंडल पर एक यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई थी। उसमें लिखा था कि सीएम योगी को पांच दिनों के अंदर बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों को इस बारे में पता लगा, तो वह हरकत में आ गए।
आरोपी को पकड़ने के लिए सर्विलांस, एसओजी और पुलिस की टीम बनाई गई। टीम ने युवक को ट्रेस कर चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। सरायइनायत के अमर्सापुर मलावा बुजुर्ग गांव निवासी अनिरुद्ध पांडेय को थाने लाया गया।
पुलिस ने अनिरुद्ध से पूछा कि आखिर उसने सीएम योगी को धमकी क्यों दी। उसने कहा कि वह जल्दी प्रसिद्ध होना चाहता था। पुलिस ने अनिरुद्ध के मोबाइल की जांच की, जिसमें यह सामने आया कि वह धमकी देने के तरीके को यूट्यूब पर सीख रहा था।
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने कहा कि आरोपी झूंसी के एक निजी कॉलेज से एलएलबी कर रहा है। वह द्वितीय वर्ष का छात्र है। मामले की जांच की जा रही है, लेकिन पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्रसिद्ध होने के लिए ऐसा किया है।