कोरबा में सनसनीखेज वारदात: स्कूल बैग पर पड़ी नजर तो चीखे लोग, टुकड़ों में मिली ऐसी चीज, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां स्कूल बैग और बोरे में एक युवक की डेड बॉडी के टुकड़े मिले हैं. आस-पास के लोगों ने जब घटना की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
कोरबा की पाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां स्कूल बैग में कई टुकड़ों में युवक की लाश मिली है. शरीर के कुछ हिस्से बोरे में भी मिले हैं. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि स्कूल बैग में पैर का हिस्सा कटा हुआ मिला है, तो वहीं बोरे में शरीर का आधा हिस्सा है. रास्ते से गुजरने वाले लोगों की नजर पर बैग पर पड़ी तो सभी दंग रह गए. जब बैग और बोरे को खोलकर देखा गया तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. बॉडी मिलने के बाद लोगों ने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी के गोपालपुर के बांघपारा डेम की झाड़ियों में शव मिला है. फिलहाल मौके पर पाली पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है
.