शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर एसईसीएल के रिटायर्ड अधिकारी से 21 लाख की धोखाधड़ी

 शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर एसईसीएल के रिटायर्ड अधिकारी से 21 लाख की धोखाधड़ी

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

बिलासपुर । तारबाहर क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी से 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिटायर्ड अधिकारी ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है। इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। तारबाहर क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग में रहने वाले उधम सिंह एसईसीएल के रिटायर्ड अधिकारी हैं।

उन्होंने अपने मोबाइल पर ट्रेडिंग एप डाउनलोड कर कुछ रुपये इन्वेस्ट किया था। एप के माध्यम से उन्हें मुनाफा हुआ। मुनाफे की रकम उनके एप पर दिखाई दे रही थी। वे मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश करने लगे। रुपये निकालने में समस्या आने पर उन्होंने एप के कस्टमर केयर पर फोन लगाया। इस पर उनसे कुछ रुपये मांगे गए।

जालसाजों ने मुनाफे का लालच देकर रिटायर्ड अधिकारी से 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। अब जालसाज उनकी पूरी रकम लौटाने और रुपये मांग रहे हैं। रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।