मध्य प्रदेश निर्मित लाखों की शराब के साथ भिलाई के दो तस्कर बस्तर में गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कोण्डागांव,,,छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में पुलिस और सायबर सेल ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से कुल 39 पेटी शराब कीमती 263250 रूपये, कार 4 लाख कीमत, 02 नग मोबाईल, एक पर्स जिसमें एक एटीएम कार्ड और कार को जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से गुरुवार को सूचना मिली कि रायपुर से जगदलपुर की ओर एक मारूति सिल्वर कलर कार क्रमांक सी.जी. 07 एल.एम. 6400 में अत्यधिक मात्रा में षराब भरकर दो व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है।
मुखबिर ने बताया कि कार केषकाल की तरफ से कुछ ही समय में फरसगांव पहुंचने वाली हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एन.एच 30 फरसगांव पहुंचकर नाकेबंदी की और सी.जी. 07 एल.एम. 6400 के गाड़ी की तलाशी ले कर अवैध शराब बरामद किया।
वहीं कार में बैठे दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मध्यप्रदेष के बैतूल से अवैध रूप से शराब लाकर दन्तेवाड़ा, जगदलपुर क्षेत्र में बेंचते हैं। आरोपियों ने अपनी पहचान सविन्दर सिंग (कार चालक), पिता हरबंस सिंग उम्र 27 वर्ष, सुपेला (भिलाई) और दूसरे व्यक्ति का नाम रंजित सिंह, पिता अमरपाल सिंह, उम्र 27 वर्ष, सुपेला (भिलाई) बताया है।