मंत्री यादव मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार मरने से पहले बताया था नाम क्राइम ब्रांच कई टीमें कर रही है आरोपियों की तलाश

 मंत्री यादव मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार मरने से पहले बताया था नाम क्राइम ब्रांच कई टीमें कर रही है आरोपियों की तलाश

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

दुर्ग,,दुर्ग बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार मंत्री यादव की साजिश के तहत हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।

 

मंत्री हत्याकांड में पूर्व पार्षद और हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे और उसके परिवार के लोगों का इंवॉल्वमेंट दिख रहा है। वहीं, मंत्री ने मरने से पहले हिस्ट्रीशीटर अजय के भतीजों का नाम बताया था। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, हत्या की साजिश में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या के समय ये आरोपी भी मौके पर था। वहीं, एक अन्य को संदेही के तौर पर पकड़कर पूछताछ की जा रही है। जिसने मंत्री यादव की रेकी करने के बाद बाकी आरोपियों को उसके शराब दुकान पहुंचने की जानकारी दी थी।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक मंत्री यादव की हत्या साजिश के तहत हुई थी। इस हत्याकांड और साजिश में पचरीपारा के हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे और उसके परिवार के सदस्य अक्षत उर्फ मान्या दुबे, अमिताभ उर्फ चंदू, वंश राजपूत, आयुष दीप और शुभम का इंवॉल्वमेंट है।

मंत्री ने भी मरने से पहले अक्षत और चंदू दुबे के चाकू मारने की बात अस्पताल में मौजूद लोगों को बताई थी। पुलिस ने घटना के बाद रात में आयुष दीप को हिरासत में लिया था।

 

मंत्री की रेकी करने वाला हिरासत में

 

हत्या के समय आयुष दीप मौके पर था। आयुष दीप, पूर्व पार्षद अजय दुबे के बेटे अभय दुबे का दोस्त बताया जा रहा है। वहीं, वंश राजपूत नाम के आरोपी को भी पकड़कर पूछताछ की जा रही है। वंश ने मंत्री यादव की रेकी कर उसकी जानकारी बाकी आरोपियों को दी थी।

बताया जा रहा है कि वर्तमान में फरार सभी आरोपियों के मोबाइल बंद हैं। इनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें, इनकी तलाश में निकली हुई हैं।

 

 

 

हत्या कुछ महीने पहले हुई पिटाई का बदला

 

कुछ महीने पहले हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे की पचरीपारा में कुछ लोगों ने पिटाई की थी। अजय दुबे के बेटे अभय ने मंत्री यादव के परिवार वालों पर ही मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, मंत्री यादव के परिवार और वार्ड के कुछ लोगों ने अजय दुबे पर घर की महिलाओं से छेड़खानी, मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने और धमकाने का आरोप लगाया था।

 

दुर्ग कोतवाली में अजय दुबे के खिलाफ 6 केस दर्ज किए गए थे। उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। पुलिस हिरासत में आरोपी वंश राजपूत ने पुलिस को बताया है कि अजय दुबे से हुई मारपीट का बदला लेने के लिए ये हत्या की गई है।

 

एक आरोपी अरेस्ट, संदेहियों से पूछताछ जारी

 

इस मामले में दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि हत्या के समय मौके पर मौजूद रहे एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कुछ और भी संदेही हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बाकी लोगों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।

 

21 मई को हुई थी मंत्री यादव की हत्या

 

मंगलवार (21 मई) देर शाम पचरी पारा निवासी मंत्री यादव अपने साथी बलराम यादव के साथ कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर गंज पारा चौक पर स्थित शराब दुकान गया था। वह शराब लेकर नदी रोड की तरफ मुड़ने ही वाला था कि अचानक मुंह पर कपड़ा बांधे अज्ञात आरोपियों ने रास्ता रोककर चाकू से हमला कर दिया।

 

हमले के बाद वो 350 मीटर दूर तक जख्मी हालत में भागा और एक दुकान के बाहर बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।