इंदौर में अंगुली पर मतदान का निशान दिखाओ और पोहा-जलेबी, आइस्क्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, नूडल्स फ्री में खाओ

 इंदौर में अंगुली पर मतदान का निशान दिखाओ और पोहा-जलेबी, आइस्क्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, नूडल्स फ्री में खाओ

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

छप्पन दुकान पर 13 मई को सुबह 7 से 9 बजे तक मतदान करने वाले फ्री में मिलेगा पोहा-जलेबी।

कृष्णपुरा छत्री रोड बजरंग मंदिर के पास च्वाइस चाइनीज सेन्टर पर मंचूरियन एवं नूडल्स मुक्त में खिलाए जाएंगे।

अपना स्वीट्स के सभी आउटलेट एवं ग्रांड माचल रिसोर्ट में 10 प्रतिशत का आकर्षक डिस्काउंट दिया जाएगा।

 

मध्य प्रदेश इंदौर,,,लोकसभा चुनाव में इंदौर को मतदान में नंबर वन बनाया जाएगा। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नवाचार और अनूठी पहल की जा रही है। 13 मई को मतदान करने वालों को पोहे, जलेबी, आइस्क्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, नूडल्स और मंचूरियन फ्री में खिलाए जाएंगे। उन्हें खरीदी पर आकर्षक डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यह निर्णय सिटी बस कार्यालय परिसर में मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ‘मतदाता जागरूकता संवाद’ के अंतर्गत शहर के शहर के विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों व संगठनों के पदाधिकारियों ने लिया। मतदाता जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी और शहर के विभिन्न मार्केट एसोसिएशन, खाद्य सामग्री एसोसिएशन, कैफे, माल होटल एसोसिएशन आदि संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर सिंह ने कहा कि इंदौर में अधिक से अधिक मतदान हो और इंदौर नंबर वन बने इसके लिए समाज के सभी वर्गों को अपनी महती भूमिका निभाना होगी। कलेक्टर ने उपस्थितजन को मतदान करने और दूसरे को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यवसायिक संस्थाओं द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी दी गई।

छप्पन दुकान पर सुबह 7 से 9 बजे तक फ्री में पोहा-जलेबी

 

 

छप्पन दुकान एसोसिएशन द्वारा 13 मई को सुबह 7 से 9 बजे तक मतदान कर आने वाले मतदाताओं को पोहा व जलेबी फ्री में खिलाई जाएगी। ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया है, उन्हें मुक्त आइस्क्रीम खिलाई जाएगी। कृष्णपुरा छत्री रोड बजरंग मंदिर के पास च्वाइस चाइनीज सेन्टर द्वारा मतदान कर आने वाले मतदाताओं को मंचूरियन एवं नूडल्स मुक्त में खिलाए जाएंगे।

यहां मिलेगा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट

अपना स्वीट्स द्वारा अपने सभी आउटलेट एवं ग्रांड माचल रिसोर्ट में मतदान करके आने वालों को 10 प्रतिशत का आकर्षक डिस्काउंट दिया जाएगा। बैठक में रोहन झांझरिया द्वारा बताया गया कि शहर के चुनिंदा 50-60 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को फ्री नाश्ता एवं कोल्ड ड्रिंक्स दी जाएगी। होटल एसोसिएशन द्वारा भी मतदाताओं को आकर्षक डिस्काउंट दिया जाएगा।

मतदाताओं की सुविधा के लिए होंगे विशेष इंतजाम

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया, बैठक, पीने के ठंडे पानी, पंखे-कूलर आदि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आग्रह किया कि मतदान केंद्रों को और अधिक सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए संस्थाएं और संगठन भी अपने स्तर से मदद करें।