OLX में सामान बेचने वालों से शख्स ने की ठगी, अब तक 7 राज्यों में दे चुका है वारदात को अंजाम, जानें कैसे हुआ खुलासा
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
अंबिकापुर।: अंबिकापुर की सरगुजा पुलिस को अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है जिसने एक दो थानों नहीं बल्कि 7 राज्यों की पुलिस को परेशान कर रखा था। पुलिस ने ठग को मणिपुर के इंफाल से गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के पास से ठगी के 10 आईफोन मोबाइल, एक नग डीएसएलआर कैमरा ,सहित 40 हजार नगद बरामद किया है। बरामद किए सामान की कीमत कुल 12 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ओएलएक्स ऑनलाइन एप में विज्ञापन देकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था।
ओलेक्स में देता विज्ञापन
दरअसल, अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नम्नाकला के रहने वाले पीड़ित छात्र देव गुप्ता ने कोतवाली थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई की आई फोन मोबाइल को बेचने ओलेक्स एप में विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर आई फोन खरीदने की बात को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने मिलने को बुलाया और बहाना कर आई फोन लेकर फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की सहायता से पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो आरोपी मणिपुर इंफाल में होना पता चला। जिसके बाद सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम मणिपुर के लिए रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी भीम राय को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाता था और भरोसे में लेकर सामान लेकर फरार हो जाता था। इतना ही नहीं आरोपी ने पूरे देश में घूम-घूम कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। कई राज्यों में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को मणिपुर के इंफाल से गिरफ्तार किया है और मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।