प्रेम जाल में फंसाकर किया रितिक रोशन ने दुष्कर्म, वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा, आरोपी समस्तीपुर से गिरफ्तार

 प्रेम जाल में फंसाकर किया रितिक रोशन ने दुष्कर्म, वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा, आरोपी  समस्तीपुर से गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

अंबिकापुर,,सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के एक विवाहित महिला से बिहार के पेशेवर वकील ने प्यार और शादी करने का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। आरोपी ने इस दौरान इन पलों को यादगार के रूप में बोलकर हर बार महिला का अश्लील विडियो बना लेता था। बाद में उसने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर पीड़िता एवं उसके परिजनों को भी वीडियो भेज रहा था। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वकील को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता की बहन ने 30 मार्च 2024 को सरगुजा जिला के सीतापुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, कि उसकी बहन वर्ष 2022 में बिहार के किसी लड़के साथ भाग गई थी। उसी दौरान लड़के के पेशेवर वकील रितिक रोशन, समस्तीपुर बिहार निवासी के साथ पीड़िता का परिचय हुआ था और उसके बाद से लगातार इनके बीच में बातचीत होने लगी, आरोपी जानता था, कि पीड़िता शादी-शुदा और एक बच्चे की मां है, फिर भी पीड़िता से प्यार और शादी करने का झांसा देकर सीतापुर स्थित लॉज में बुलाया और लगातार 05 दिनों तक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया।

उसके बाद लगातार पीड़िता को बहला फुसलाकर आरोपी वकील द्वारा सीतापुर स्थित उसकी बहन के रूम में, जनवरी 2023 में समस्तीपुर बिहार के डेरा में 04 दिनों तक , फिर अम्बिकापुर स्थित लॉज में 10 जनवरी 2024 से रूककर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, इस दौरान यादगार के रूप में बोलकर आरोपी द्वारा हर बार अश्लील विडियो बनाया गया।

इस प्रकार आरोपी वकील द्वारा पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है, और अश्लील विडियो को पीड़िता और उसके परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया गया है।

रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376(2)(ढ), 509(ख) भादसं एवं आईटी एक्ट की धारा 67, 67(क) अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। मामला पंजीबद्ध उपरांत आरोपी की पता-तलाश व गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम तैयार किया गया, और मुखबीरी/तकनीकी माध्यम से आरोपी रितिक रोशन, उम्र 45 वर्ष, निवासी खेतापुर, थाना सरायरंजन जिला समस्तीपुर बिहार को पता-तलाश कर समस्तीपुर स्थित किराये के मकान से घेराबंदी कर पकड़ा गया।