शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक को रखता था गिरवी, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बरामद की 19 बाइक

 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक को रखता था गिरवी, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बरामद की 19 बाइक

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

चोरी हुई दो पहिया वाहनों लिस्ट

 

 

बेमेतरा में बुधवार को पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। ये प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाइक चोरी किया है। इस संबंध में बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि एक अप्रैल को पीड़ित संजय कुमार कुर्रे पिता लखन कुमार कुर्रे निवासी ग्राम खमतराई पुलिस चौकी कंडरका ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके बाइक क्रमांक सीजी 25- 5073 को ग्राम नेवनारा के पास से अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। इस मामले में धारा 379 दर्ज कर विवेचना में लिया।

 

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भिंभौरी में एक व्यक्ति मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार साहू पिता कामता प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चारभाठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बाइक क्रमांक सीजी 25-5073 को जब्त किया।

 

इसके बाद पुलिस ने आरोपी से अन्य बाइक चोरी के संबंध में पूछताछ की। तब आरोपी ने 18 नग बाइक विभिन्न जिलों से चोरी कर अपने गांव मे अपने घर में छुपा कर रखना बताया। साथ ही मौका देखकर ग्राहक मिलने पर गिरवी रखना स्वीकार किया।

आरोपी अशोक कुमार साहू की निशादेही पर उसके मकान से कुल 18 बाइक व स्कूटी बरामद किया गया है। ज्यादातर बाइक रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, खैरागढ़, बालोद, मोहला मानपुर से चोरी करना स्वीकार किया। इन सभी 18 बाइकों में से 13 प्रकरण में अब तक विभिन्न थाना में एफआईआर हो चुकी है। चोरी 19 बाइक की कीमत करीब 12 लाख 35 हजार रुपये है।