अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघिनराज संख्या 9 होने की पुष्टि
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कुनबा बढ़ाने यह प्रयास भी कर रहा प्रबंधन
बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघिनराज है। यह हम नहीं बल्कि प्रबंधन की गणना रिपोर्ट बता रही है। दिसंबर में आयोजित फोर फेस मानिटरिंग के दौरान ट्रैप कैमरे में आई तस्वीरों के आधार पर इनकी संख्या नौ होने की पुष्टि हुई है। जिनमें छह बाघिन और एक बाघ है। दो शावकों की फोटो भी कैमरे में कैद हुई है। लेकिन, शावक नर है या मादा, अब यह स्पष्ट नहीं है।
अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते हैं। इसकी वजह सैर के दौरान पर्यटकों को बाघ नजर नहीं आना है। लेकिन, इसके आधार पर यह कहना कि टाइगर रिजर्व में बाघ नहीं है, यह उचित नहीं होगा। यह जरूर कहा जा सकता है कि अचानकमार में संख्या कम है। राहत की बात यह है कि अब इनका कुनबा बढ़ रहा है। गणना रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी होने लगी है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देश पर अन्य टाइगर रिजर्व की तरह अचानकमार में भी साल में दो बार गणना होती है। जिसे फोर फेस मानिटरिंग कहा जाता है। एक गणना गर्मी के समय और दूसरी शीतलकालीन समय में होती है।
इस बार दिसंबर महीने में अचानकमार में गणना हुई थी। गणना के दौरान टाइगर रिजर्व के अंदर ग्रीड बनाकर वहां ट्रैप कैमरे लगाए गए। इन कैमरों की खासियत है कि इनमें सामने कोई भी गुजरता है आटोमेटिक कैमरे क्लिक हो जाते हैं और तस्वीर कैद हो जाती है। करीब 25-25 दिनों तक कैमरे लगाकर टाइगर रिजर्व के पूरे क्षेत्र को कवर करने का प्रयास किया गया। इसके बाद कैमरे निकाल दिए गए। कैमरे में लगे चिप में कैद तस्वीरों को कम्यूटर में सेव किया गया। इसके बाद तस्वीरों के आधार पर प्रबंधन ने यह आंकलन किया कि टाइगर रिजर्व में कितने बाघ है। इसी आंकलन के दौरान नौ बाघ होने की पुष्टि हुई है। जिनमें छह बाघिन और एक बाघ है। दो अन्य शावक है, जो बाघिन के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन, वह नर है या मादा प्रबंधन को स्पष्ट नहीं हो सका। हालांकि फोर फेस मानिटरिंग के दौरान आगामी दिनों में जब गणना होगी, उसमें इसकी पुष्टि हो जाएगी। अभी गणना रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि अचानकमार में बाघिन ज्यादा है। यह स्थिति अच्छी तो हैं लेकिन, यदि नर बढ़ते हैं तो तेजी से कुनबा बढ़ने लगेगा।
136 बार कैद हुई टाइगर की फोटो
फोर फेस मानिटरिंग के दौरान टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने प्रथम चरण में 189 ग्रीड (बीट) और द्वितीय चरण में 133 ग्रीड बनाकर 400 से अधिक कैमरो की मदद से बाघों की गणना की गई। इन कैमरो में एक या दो नहीं बल्कि 136 बार बाघों की फोटो कैद हुई। कैमरों में आई इन्हीं तस्वीरों के आधार पर एनालाइसिस किया गया। तब जाकर संख्या नौ होने की पुष्टि हुई। प्रबंधन का मानना है कि वन्य प्राणियों के रहवास क्षेत्रों में विकास होने से बाघों की संख्या बढ़ रही है। आने वाले दिनों में कुनबा और बढ़ेगा।
जानिए फोटो में कैद बाघ- बाघिन की नाम समेत जानकारी
एकेटी- 2 बाघिन
एकेटी- 8 बाघिन
एकेटी – 9 बाघ
एकेटी – 13 बाघिन
एकेटी – 14 बाघिन
एकेटी – 16 बाघिन
एकेटी – 17 बाघिन
एकेटी – 8 के साथ दो शावक
टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार एकेटी- 8 नाम की बाघिन के साथ दो शावक है। दोनों शावकों के साथ बाघिन कई बार कैमरे में कैद हुई है। इसके अलावा शावक को वह एक पल भी अपने से दूर नहीं करती। प्रबंधन का मानना है कि जब यह थोड़े बड़े होंगे, उसके बाद ही समझ आएगा कि यह नर है या मादा।
कुनबा बढ़ाने यह प्रयास भी कर रहा प्रबंधन
अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ाने प्रबंधन एक नया प्रयास कर रहा है। बाघ पुनस्र्थापना योजना के तहत महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश से दो बाघिन व एक बाघ लाए जा रहे हैं। इन्हें लाने की अनुमति भी मिल गई है। यही कारण है टाइगर रिजर्व में एक बड़ा बाड़ा भी बनाया जा रहा है, जहां इन मेहमानों को रखा जाएगा। कुछ दिन बाद बाड़े से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।