जिम ट्रेनर ने की ज्यादती, फिर डॉ. पूजा चौरसिया का स्कार्फ से…, CID जांच में चौंकाने वाला खुलासा

 जिम ट्रेनर ने की ज्यादती, फिर डॉ. पूजा चौरसिया का स्कार्फ से…, CID जांच में चौंकाने वाला खुलासा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

बिलासपुर में हुए डॉ. पूजा चौरसिया की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.CID जांच में सामने आया कि डॉक्टर की हत्या की गई थी. वारदात को अंजाम जिम ट्रेनर ने दिया था.

 

 

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए डॉ. पूजा चौरसिया की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सीआईडी जांच में यह साबित हो गया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. जिम ट्रेनर सूरज पांडेय को हत्या और दुष्कर्म का दोषी पाया गया है. सिरगिट्टी पुलिस की लापरवाही भी इस जांच में उजागर हुई है. 10 मार्च 2024 को जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर पूजा चौरसिया का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला था. सिरगिट्टी पुलिस ने इसे सामान्य आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच की, लेकिन मृतिका की मां रीता चौरसिया ने इसे हत्या बताया और पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया.

 

 

उन्होंने प्राइवेट फोरेंसिक जांच कराई, जिसमें पुष्टि हुई कि पूजा की मौत से पहले उसके साथ जबर्दस्ती हुई थी. इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई में देरी की. आखिरकार, हाई कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई.

सीआईडी जांच में बड़ा खुलासा

 

सीआईडी जांच में खुलासा हुआ कि जिम ट्रेनर सूरज पांडेय ने पूजा के साथ दुष्कर्म किया और फिर स्कार्फ से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फॉरेंसिक रिपोर्ट में पाया गया कि गले की हड्डी टूटी नहीं थी और स्कार्फ की लंबाई फांसी लगाने के लिए पर्याप्त नहीं थी. पूजा का शव वज्रासन की अवस्था में पाया गया था, जिससे हत्या की पुष्टि हुई.

 

पूजा की मां ने इस मामले में डॉ. अनिकेत कौशिक पर भी संदेह जताया था, लेकिन सीआईडी जांच में अनिकेत के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला. सीआईडी ने सूरज पांडेय के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज करने की सिफारिश की है. इधर, इस खुलासे ने सिरगिट्टी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि आरोपी सूरज पांडेय पर आगे क्या कार्रवाई होती है.