एयर इंडिया फ्लाइट में बम धमकी मामले में बड़ी कार्रवाई राजनांदगांव के नाबालिग से मुंबई पुलिस की पूछताछ,

 एयर इंडिया फ्लाइट में बम धमकी मामले में बड़ी कार्रवाई राजनांदगांव के नाबालिग से मुंबई पुलिस की पूछताछ,

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

एयर इंडिया फ्लाइट में बम धमकी मामले में बड़ी कार्रवाई

राजनांदगांव के नाबालिग से मुंबई पुलिस की पूछताछ, एयर इंडिया फ्लाइट में बम धमकी मामले में बड़ी कार्रवाई

 

 

14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-119 को बम की धमकी के बाद तुरंत दिल्ली की ओर डायवर्ट कर सुरक्षित लैंड कराया गया था. फ्लाइट में 239 यात्री सवार थे और बम की पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से तुरंत कार्रवाई की गई थी.

 

 

 

राजनांदगांव : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI-119 में बम की धमकी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस ने राजनांदगांव के एक 17 वर्षीय नाबालिग से पूछताछ की है. इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर द्वारा जांच टीम बनाई गई, जिसके बाद पांच सदस्यीय टीम राजनांदगांव पहुंची. टीम ने एक कारोबारी के बेटे से पूछताछ की और उसे उसके पिता के साथ मुंबई ले जाया गया है.

 

फ्लाइट में मिली धमकी और सुरक्षा अलर्ट

 

14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-119 को बम की धमकी के बाद तुरंत दिल्ली की ओर डायवर्ट कर सुरक्षित लैंड कराया गया था. फ्लाइट में 239 यात्री सवार थे और बम की पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से तुरंत कार्रवाई की गई थी.

 

महाराष्ट्र के मुंबई में धमकी देने वाले ट्विटर हैंडलर के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया गया था. जांच के दौरान इस मामले के तार राजनांदगांव से जुड़ने की सूचना मिलने के बाद, महाराष्ट्र पुलिस और राजनांदगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने संदेहियों से पूछताछ की. इस पूछताछ में कोतवाली थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को पकड़ा गया, जिसे मुंबई ले जाया गया है.

 

एडिशनल एसपी ने दी जानकारी

राजनांदगांव के एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) के जरिए बम की धमकी दी गई थी. इस मामले की प्रारंभिक पुष्टि राजनांदगांव पुलिस ने की थी, और इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.

 

मुंबई पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी और उससे जुड़े ट्विटर हैंडल की जांच की जा रही है. पुलिस ने राजनांदगांव के नाबालिग और उसके परिवार को पूछताछ के लिए मुंबई तलब किया है और अब इस मामले में जांच को और गहराई से किया जा रहा है.