सूरजपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी के मर्डर का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, आज होगा हत्याकांड में खुलासा
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटी की हत्या का आरोपित गिरफ्तार।
प्रशासन व पुलिस की पहल के बाद नगर में स्थिति सामान्य।
ऐतिहात के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया।
सूरजपुर। सूरजपुर के महगवां रिंगरोड में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद नगर की सड़कों पर दिख रहा आक्रोश देर शाम आईजी, कलेक्टर व एसपी के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च उपरांत शांत दिखा। इधर आरोपित कुलदीप साहू के बलरामपुर में गिरफ्तारी के बाद सूरजपुर पुलिस देर शाम उसे कोतवाली लेकर पहुंची।
भारी भीड़ के कारण कड़ी सुरक्षा में पुलिस उसे कोतवाली के पीछे के गेट से अंदर लेकर आई। एसएसपी एमआर आहिरे ने आरोपित से पूछताछ के बाद पूरी घटना की जानकारी आज मीडिया को देने की बात कही है।
जगह-जगह पुलिस तैनात
इधर सोमवार देर शाम कलेक्टर सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक के बाद मंगलवार को नगर में स्थिति सामान्य रही। ऐतिहात बतौर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। छह पेट्रोलिंग टीम लगातार गश्त कर रही थी।
बता दें कि जिलाबदर के बावजूद यही रहकर घूम रहे निगरानी बदमाश ने रविवार को पहले कोतवाली के समीप स्थित चौपाटी में आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर बिरयानी सेंटर में कढ़ाही में खौल रहे गर्म तेल को उड़ेल कर उसे गंभीर रूप से घायल किया।
उसके बाद भागते समय उसे रोक रहे प्रधान आरक्षक तालिब शेख व उदय सिंह पर कार को चढ़ाने की कोशिश की और उसी रात महगवां रिंग रोड स्थित प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज शेख व पुत्री आलिया तालिब की निर्मम हत्या कर लाश को घर से घसीटते हुए निकालकर चार किलोमीटर दूर पीढ़ा जूर मार्ग में सड़क किनारे फेंक भाग निकला था। मामले में कुलदीप साहू के आरोपित होने की पुष्टि भी सोमवार को आइजी व एसपी ने मीडिया के सामने की थी।
दोहरे हत्याकांड के मामले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपित कुलदीप साहू के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2), 138, 140 (1) के तहत अपराध दर्ज किया था।
वहीं घायल आरक्षक घनश्याम सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित कुलदीप साहू के विरुद्ध धारा 3 – 1 (आरएस) एससीएच, 3 (2) ( वी ए) एससीएच, 109 (2), 118, 121 (2), 351 (3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। इधर कार चढ़ाने की कोशिश के मामले में भी कोतवाली पुलिस ने आरोपित कुलदीप साहू के विरुद्ध धारा 109 (1), 132, 221 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
बैठक में नागरिकों से शांति की अपील
जिला संयुक्त कार्यालय के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सोमवार की देर शाम आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक रखी गई थी। इसमें जिले में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए समिति के सदस्य व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ परस्पर चर्चा की गई।
इसमें आपसी सहयोग व सामंजस्य से जिले में शांति व्यवस्था को स्थापित करने की बात कही। ऐसी कोई भी घटना जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, उस पर विधिवत कार्रवाई करने की बात कही गई। इसके साथ ही उपस्थित जनों से तथा जिले वासियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। इसके साथ ही जिले में शांति व्यवस्था स्थापित रहे इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस बल ने शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला था।
कई वाहनों में लगाई थी आग
घटना से उद्वेलित भीड़ ने आरोपित कुलदीप साहू को फांसी देने समेत उसकी तत्काल गिरफ्तारी और उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन करने तथा भीड़ द्वारा आरोपित कुलदीप साहू के पुराना बस स्टैंड के पीछे स्थित घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही घर और गोदाम में आग लगा दी थी।
आक्रोशित भीड़ में मानपुर मोहल्ले और मानपुर रिंग रोड स्थित आरोपित के गोदाम को आग के हवाले कर दिया था। इधर आगजनी से आरोपित के घर के पीछे उसकी जमीन में खड़ी पांच पिकप, एक कार तथा मानपुर रिंग रोड स्थित गोदाम के सामने खड़ी एक मारुति कार, एक वैन, एक ट्रैक्टर एवं एक पिकप जलाकर खाक कर दिया। वही गोदाम में रखा कबाड़ एवं अन्य मशीनी कलपुर्जे भी जल कर स्वाहा हो गए।
जिलाबदर के बाद भी कैसे घूम रहा था आरोपित
बता दे कि निगरानी बदमाश और उक्त अपराधों का मुख्य आरोपित कुलदीप साहू को 20 अक्टूबर 2023 को जिला दंडाधिकारी ने एक साल के लिए जिला बदर किया था। जिलाबदर के दौरान वह सूरजपुर में ही रह रहा था। उसे जिलाबदर के बावजूद घर में रहने के कारण एक बार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके बाद न्यायालय से जमानत मिलने पर बाहर आकर भी वह यही रह रहा था।
इस बात को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपित के चाचा संजय साहू का भी जिला दंडाधिकारी ने 25 अप्रैल को जिलाबदर किया है। आरोपित और उसके पारिवारिक सदस्य आपराधिक प्रवृत्ति के होने के कारण घटना को लेकर लोगों में आक्रोश सड़कों पर दिखा था। एसएसपी आहिरे का कहना है कि जिलाबदर के बाद दोबारा नगर में देखे जाने पर कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद वह जमानत से हाल ही में छूटा था।
फोरेंसिक टीम ने दोबारा घटना स्थल की जांच की
इधर मंगलवार को भी फोरेंसिक विभाग के संयुक्त संचालक आरके पैकरा व फॉरेंसिक अधिकारी कुलदीप कुजूर ने पूरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर दोबारा बारीकी से निरीक्षण किया और घटना के साक्ष्य एकत्रित करने की कोशिश की। इधर लोगों के आक्रोश को देखते हुए सोमवार की शाम को प्रशासनिक टीम ने कब्रिस्तान के समीप स्थित आरोपित कुलदीप साहू के मकान में रह रहे किराएदारों से मकान खाली करा दिया है।
दर्जन भर टीमें आरोपित की कर रही थी तलाश
इधर हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या और उसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों के आक्रोश के बाद आईजी के निर्देश पर एसपी ने रेंज भर के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं निरीक्षकों के नेतृत्व में दर्जनभर से अधिक पुलिस टीमों को आरोपित की पता तलाश में लगा रखा था। पूरे रेंज में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
आरोपित के संदिग्ध के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही थी। इधर संदिग्धों की धरपकड़ लगातार जारी थी। संदिग्धों से पूछताछ का दौर भी लगातार जारी रहा। इसी बीच वाहन चेकिंग के दौरान बलरामपुर पुलिस ने बलरामपुर थाना के सामने झारखंड से अंबिकापुर आ रही यात्री बस को चेकिंग करने के दौरान वहां में सवार घटना के मुख्य आरोपित कुलदीप साहू को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।देर शाम आरोपित को लेकर पुलिस सूरजपुर पहुंची।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की एसपी से मुलाकात
घटना की निंदा करते हुए मंगलवार को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सूरजपुर एसपी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार के साथ घटित उक्त घटना से लोगों में दहशत का माहौल निर्मित है।
लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एसपी से मुलाकात करने वालों में पूर्व विधायक खेलसाय सिंह, पारसनाथ राजवाडे समेत कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप शामिल रहे।
शार्ट पीएम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं – एसएसपी
सूरजपुर एसएसपी एमआर आहिरे ने देर शाम पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित कुलदीप साहू की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें सक्रिय थी। इस बीच उसका लोकेशन बलरामपुर में मिलने पर वहां की पुलिस ने उसे यात्री बस से पकड़ा।
उन्होंने बताया कि महिला व बालिका का शार्ट पीएम रिपोर्ट में किसी से दुष्कर्म की बात प्रमाणित नहीं हुई है। इसके बावजूद नमूना लेकर प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी। एसएसपी ने कहा कि आरोपित से जिसका भी संबंध सामने आएगा चाहे वह कोई भी हो उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।