राजेश ज्वेलर्स से 5 करोड़ के सोने की डकैती में है बुकिया गिरोह का हाथ, झारखंड में गैंग है मोस्ट वान्टेड

 राजेश ज्वेलर्स से 5 करोड़ के सोने की डकैती में है बुकिया गिरोह का हाथ, झारखंड में गैंग है मोस्ट वान्टेड

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

राजेश ज्वेलर्स के संचालक के नेतृत्व में झारखंड के गढ़वा एसपी से मिला रामानुजगंज नगर वासियों का प्रतिनिधिमंडल, अपराधियों को पकडऩे में सहयोग करने की गुजारिश

 

 

 

रामानुजगंज.  बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित प्रतिष्ठित राजेश ज्वेलर्स में 5-6 करोड़ के सोने की ज्वेलरी की डकैती के आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हालांकि एसपी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में बलरामपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वारदात  के अंजाम देने के बाद डकैत झारखंड की ओर भागे थे।

 

गुरुवार को राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी के नेतृत्व में नगरवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे से मिला। उन्होंने एसपी से अपराधियों को पकडऩे मे सहयोग करने का आग्रह किया। एसपी ने कहा जिन अपराधियों द्वारा छत्तीसगढ़ में घटना की गई है, वे झारखंड में भी मॉस्ट वांटेड है, हम हर संभव मदद करेंगे।

 

गौरतलब है कि रामानुजगंज में बुधवार को हुई लूट की वारदात के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से झारखंड की ओर भागे थे। सूचना मिलते ही बलरामपुर एसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और झारखंड के लिए रवाना हो गए थे। वहीं भागने के दौरान डकैतों ने छत्तीसगढ़ की सीमा खत्म होते ही रास्ते में ग्राहक दंपती से लूटी गई मोबाइल फेंक दी थी।

जबकि बाइक को रंका में नदी किनारे छोड़ दिया था। गुरुवार को वहां के लोगों ने क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में खड़ी बाइक देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने 3 मोबाइल व बाइक बरामद कर लिया है। बाइक मॉडिफाइड है। बाइक में स्टीकर लगाने वाली जगह पर हथियार रखने का स्थान था।

 

वारदात में बुकिया गैंग का हाथ

पुलिस का कहना है कि वारदात  में बुकिया गैंग का हाथ है, जो झारखंड के गढ़वा, डाल्टेनगंज, रांची के पंडरा, जमशेदपुर सहित अन्य कई दुकानों में लूट व डकैती को अंजाम दे चुका है। गैंग का मुखिया मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग है। वह डाल्टेनगंज के चैनपुर का रहने वाला है।

 

पुलिस ने मोनू सोनी का फोटो भी जारी किया है। आशंका जताई जा रही है कि गिरोह में शामिल शेष आरोपी भी स्थानीय होंगे। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आरोपी मोनू सोनी द्वारा इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने के लिए कभी ओडिशा तो कभी राजस्थान से लोगों को हायर कर बुलाता है।

 

डकैत ने 3 बार दबाया था कट्टे का ट्रिगर

पीडि़त राजेश सोनी का कहना है कि वारदात  के दौरान डकैत ने उनके ऊपर कट्टा अड़ाकर 3 बार ट्रिगर दबाया था, लेकिन किसी कारणवश फायर नहीं हो सका। वहीं उन्हें धकेलकर दुकान के ऑटोमैटिक लॉकर में डालने की कोशिश की जा रही थी।

इसका उन्होंने पूरजोर विरोध किया। धक्का-मुक्की भी हुई। संचालक का कहना है कि यदि वे लॉकर में बंद हो जाते तो उनका बचना मुश्किल था क्योंकि उनके फिंगर से ही लॉकर खुलता व बंद होता है।

झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर से भी मिले

इधर गुरुवार को राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी अन्य लोगों के साथ झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मुलाकात की। मंत्री से उन्होंने अपराधियों को पकडऩे की गुजारिश की। इस पर उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

 

गृहमंत्री ने डकैतों को पकडऩे के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी से मोबाइल पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस  की टीम पूरी मुस्तादी से लगी हुई है। जल्द ही परिणाम आपके सामने होगा। वहीं जशपुर से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने रामानुजगंज पहुंचकर राजेश ज्वेलर्स में फिंगर प्रिंट लिया।

एसपी से मिले स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी

इधर स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सोनी के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने डकैतों को जल्द पकडऩे की मांग की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी से भी मुलाकात कर घटना पर दुख जताया।

एसपी बोले- आरोपियों की पकडऩे की है पूरी कोशिश

घटना के दूसरे दिन भी एसपी पुलिस टीम के साथ में झारखंड गए थे। वे गढ़वा पुलिस अधीक्षक से लगातार संपर्क में रहे। एसपी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 5 टीम को झारखंड भेजा गया है। मैं स्वयं आज भी झारखंड में ही हूं। हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लें।