जमीनी विवाद में भाई पर रॉड से किया हमला, कपड़े से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में फिर एक बार हत्या की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया है। जहां जमीन का पट्टा मांगने गए भाई पर लोहे की रॉड से हमला करने के बाद कपड़े से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
दुर्ग,,,दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में फिर एक बार हत्या की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया है। जहां जमीन का पट्टा मांगने गए भाई पर लोहे की रॉड से हमला करने के बाद कपड़े से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, एक आरोपी की तलाश में जुटी है।
मोहन नगर थाना के वार्ड 18 शक्ति नगर निवासी दुर्गेश उर्फ नानू गेंड़ के परिवार में भाइयों पर कोई केस हुआ था। उसी केस में अपनी जमानत के लिए जमीन का पट्टा मांगने गया था। उसी दौरान आरोपी खिलावन निषाद, राजू निषाद, लव निषाद और एक अन्य मिलकर उससे विवाद हो गया। और इस विवाद में दुर्गेश पर रॉड से हमला कर दिया।
इसके बाद आरोपियों ने कपड़े से दुर्गेश की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।