कार से कुचलकर बछड़े की हत्या, गो-सेवकों की मांग, आरोपित के घर पर चले बुलडोजर वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

 कार से कुचलकर बछड़े की हत्या, गो-सेवकों की मांग, आरोपित के घर पर चले बुलडोजर  वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

तारबाहर क्षेत्र का मामला

आरोपित की हुई पहचान

मामले को लेकर नाराज गौ सेवक

 

 

बिलासपुर । गो सेवकों ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया, साथ ही आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। इस बीच अधिकारियों ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सरकंडा में रहने वाले शिवांश पांडेय ने तारबाहर थाने में मामले की शिकायत की है। शिवांश ने पुलिस को बताया कि डिसाइपल चर्च के सामने कार सवार ने जानबुझकर बछड़े के उपर कार चढ़ाई। उसने कार को रिवर्स कर दोबारा बछड़े को रौंदा। इधर पुलिस एक आरोपित की पहचान करने की बात कह रही है। मामले को लेकर नाराज गौ सेवकों ने गुरुवार की दोपहर कलेक्टोरेट व एसपी आफिस के सामने जमकर हंगामा किया।

गो सेवकों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने गंभीरता नहीं दिखाई। इसके कारण आरोपित फरार हो गया। गो सेवकों ने कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय में आवेदन देकर आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। गो सेवा से जुड़े विपुल शर्मा ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उ जवान करते रहे मशक्कत गो सेवकों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम कलेक्टोरेट पहुंच गई थी।

जवानों ने गो सेवकों को कलेक्टोरेट के पहले ही रोकने का प्रयास किया। गो सेवकों की भीड़ के चलते पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई। बड़ी संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय तक पहुंच गए। यहां पर अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देकर रोक लिया। इस बीच लोग आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। तब तक नारेबाजी जारी रही। आखिकरकार अधिकारियों ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद गो सेवक आवेदन देने राजी हुए।