रेलवे ने नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में दिया 10 ट्रेनों का स्टॉपेज

 रेलवे ने नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में दिया 10 ट्रेनों का स्टॉपेज

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

रायपुर ,नवरात्रि पर्व में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला में स्थित मां बमलेश्वरी के दर्शनों हेतु डोंगरगढ़ जाने वाली श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ में दिया है। यह ट्रेनें 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक डोंगरगढ़ में अस्थाई तौर पर रुकेंगी।

इसके अलावा तीन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का अस्थाई परिचालन पुन प्रारंभ किया गया है। गोंदिया–दुर्ग– गोंदिया मेमू पैसेंजर (08742/08741) स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित भी किया गया है। गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की स्थाई सुविधा 4 अप्रैल से दी जा रही है।

बिलासपुर रेलव विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे ने जिन ट्रेनों के ठहराव की सुविधा दी जा रही है, उनमें बिलासपुर- भगत की कोठी एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 21:56 बजे पहुंचकर 21:58 बजे रवाना होगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 5:55 बजे पहुंचकर 5:57 बजे छूटेगी। बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 21: 56 बजे, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 5:55 बजे, बिलासपुर- चेन्नई एक्सप्रेस 12:19 बजे, चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 10:33 बजे और बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 14:41 बजे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी।

इसी तरह पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस 12:15 बजे, रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18:34 बजे और सिकंदराबाद- रायपुर एक्सप्रेस 10:46 बजे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।