शराब बंदी की बात करते-करते दाम बढ़ाकर कर रहे कमाई विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत

 शराब बंदी की बात करते-करते दाम बढ़ाकर कर रहे कमाई    विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत

Dr. Charan Das Mahant takes charge as Minister of State for Agriculture and Food Processing Industries, in New Delhi on July 14, 2011.

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन के बयानों पर उन्हें ही निशाने में साधा है।

शराब बंदी के मसले पर डा. महंत ने कहा कि हमारी सरकार इसकी ओर अग्रसर थी लेकिन भाजपा ने तो सत्ता में आने के साथ ही शराब की कीमत बढ़ा कर कमाई करने की ठान ली है। हमने तो कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का सारा कर्ज दो घंटे के भीतर माफ कर दिया था।

कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करने के लिए कर्म की बात करने वाले भाजपा नेता यह तो देख लें कि कांग्रेस मुक्त देश करते-करते अब भाजपा को ही कांग्रेसयुक्त करते जा रहे हैं। अपनी पार्टी की हार तय मान चुके हैं इसलिए अप्रत्यक्ष डरा कर, धमका कर, दबाव बना कर कांग्रेसियों को अपने खेमे में शामिल कर रहे हैं। कांग्रेस ने हर सरकार में गरीबों और युवाओं के भले के लिए काम किया और नीतियां बनाई किंतु भाजपा ने युवाओं को बेरोजगार व गरीबों को और गरीब बनाने का बीड़ा उठाया है।