छत्तीसगढ़ वासियों को पीएम मोदी की सौगात, माईक्रोबायोलॉजी लैब का आज करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

 छत्तीसगढ़ वासियों को पीएम मोदी की सौगात, माईक्रोबायोलॉजी लैब का आज करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

रायपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ को कई बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं। जिसके तहत राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के माईक्रोबायोलॉजी लैब का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही स्वास्थ सुविधाओं की सौगात देंगे। इस दौरान कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन देवांगन शामिल होंगे।

बता दें कि पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ वासियों को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं जिसके तहत स्वास्थ सुविधाओं से लेकर राजधानी रायपुर में माईक्रोबायोलॉजी लैब और कोरबा में कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही कोरबा ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट पताढ़ी का भी लोकार्पण करेंगे। तीनों कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअल शामिल होंगे। इस दौरान रायपुर के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे कोरबा के कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन देवांगन शामिल होंगे।